Lucknow: भारत के नितिन को अल्बानिया में किया गया गिरफ्तार, सरकार से लगाई मदद की गुहार
विदेशी धरती पर गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश के युवक के परिवार ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. परिवार का कहना है कि बेटा बिजनस के सिलसिले में अल्बानिया गया हुआ था.
UP News: लखनऊ (Lucknow) के राजाजीपुरम में रहने वाले 31 वर्षीय नितिन मिश्रा (Nitin Mishra) को अल्बानिया (Albania) में गिरफ्तार कर लिया गया है. नितिन पर आरोप है कि वह ड्रग्स की तस्करी (Drug Smuggling) कर रहा था. हालांकि, परिवार वालों का कहना है कि वह कपड़ों का कारोबार करने के लिए अल्बानिया गया था. नितिन की गिरफ्तारी की जानकारी के बाद से यहां उसका परिवार परेशान है. नितिन के पिता वासुदेव मिश्रा ने भारत सरकार से मदद मांगी है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार
नितिन के पिता वासुदेव मिश्रा फूड काउंटर चलाते थे. हालांकि कोरोना के दौरान काउंटर बंद हो गया और परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा. उनकी पत्नी रेनू मिश्रा को कैंसर है. परिवार में बेटे नितिन के अलावा बड़ी बेटी नैना है जिसकी शादी हो चुकी है. वासुदेव मिश्रा ने बताया कि नितिन ने लखनऊ से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद एक साल के लिए कंप्यूटर कोर्स ज्वाइन किया. इसके बाद वह नौकरी करने दिल्ली चला गया. दिल्ली में उसने क्यू नेट मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन की. क्यू नेट कंपनी के ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए वो तीन बार मलेशिया और एक बार दुबई भी गया. वर्तमान में वह डिजिटल मार्केटिंग का काम कर रहा था.
अल्बानिया पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया
वासुदेव मिश्रा के मुताबिक प्रधानमंत्री की रोजगार योजनाओं से उत्साहित नितिन ने अपना कपड़ों का कारोबार शुरू करने की तैयारी की और इसी सिलसिले में 11 अक्टूबर को अल्बानिया के लिए घर से निकला. नितिन ने अल्बानिया जाने के लिए टूरिस्ट वीजा लिया था. 17 अक्टूबर को उसे भारत लौटना था. हालांकि अल्बानिया पहुंचते ही नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया.
आश्चर्य की बात ये है कि विदेश में नितिन की गिरफ्तारी की सूचना न भारत सरकार को दी गई और न ही उसके परिवार वालों को. नितिन का अल्बानिया पहुंचने के बाद फोन नहीं आया तो परिवार वाले परेशान हो गए. उसे कई कॉल की गई लेकिन कॉल या तो रिसीव नहीं हुई या फिर स्विच ऑफ बताता रहा. 22 अक्टूबर को नितिन के नंबर से वासुदेव मिश्रा के पास कुछ सेकंड की कॉल आई. ये कॉल नितिन की ही थी जिसमें उसने बताया कि उसे अरेस्ट कर लिया गया है और अल्बानिया से यूएस ले जा रहे हैं. परिवार वालों के होश उड़ गए.
इंटरनेट पर पता चली गिरफ्तारी की वजह
परिवारवालों ने नितिन से बात करने की कोशिश की लेकिन उसके बाद से लगातार मोबाइल स्विच ऑफ है. नितिन के बारे में किससे पूछें? कहां जाएं? कुछ समझ में नहीं आया तो उन्होंने इंटरनेट पर उसकी तलाश शुरू की. तब पता चला कि अल्बानिया में नितिन को ड्रग्स तस्करी के केस में गिरफ्तार किया गया है. परिवारवालों ने वकील विवेक राय से संपर्क किया जिन्होंने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें -