Mayawati Meeting In Lucknow: आजमगढ़ उपचुनाव (Azamgarh Bypoll) में बसपा (BSP) के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित बसपा सुप्रीमो मायवाती (Mayawati) ने आज राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी की अहम बैठक बुलाई और 2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर रणनीति तैयार की. इस बैठक में मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनाव और दिसंबर में होने वाले निकाय चुनाव में जीत की रणनीति पर चर्चा की और अपने कोर वोटरों को साधने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए.


मायावती ने सेट किया टारगेट


बहुजन समाज पार्टी की ये बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू हई और करीब एक घंटे तक चली. इस बैठक में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र समेत सभी 18 मंडलों के अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, जिलाध्याक्ष और कोऑर्डिनेटर शामिल हुए. मायावती ने मिशन 2024 के लिए टारगेट सेट करते हुए पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 90 दिनों में पार्टी को 1 करोड़ नए मेंबर बनाने हैं जो पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं के तौर पर काम करेंगे. पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाए.


Lok Sabha Elecion 2024: अमेठी के बाद अब सोनिया गांधी और मुलायम सिंह की सीट पर BJP की नजर, जानें- क्या है रणनीति


दलित-मुस्लिम वोटरों से जनसंपर्क का निर्देश


उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातीय समीकरण बहुत जरूरी है. जिसे देखते हुए मायावती ने संगठन को एक बार फिर अपने पुराने कोर वोटर की तरफ रुख करने का निर्देश किया. जिसके तरह दलित, मुस्लिम गठजोड़ के साथ ओबीसी और ब्राह्मण वोटरों से जनसंपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए. दरअसल आजमगढ़ उपचुनाव में बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी भले ही तीसरे नंबर पर रहे लेकिन पार्टी के वोट प्रतिशत में काफी उछाल देखा गया. शाह आलम को 2,66,210 वोट मिले थे.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: सपा गठबंधन में बढ़ रही दरार? ओम प्रकाश राजभर के बाद इस नेता ने खोला अखिलेश के खिलाफ मोर्चा