CM Cabinet Meeting:  सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का संदेश लेकर उद्यमियों, कंपनियों और संस्थाओं को निवेश का न्योता देने के लिए विदेश दौरे (Ministers Foreign Tour) पर गई 'टीम यूपी' (Team UP) वापस लौट आई है. 10 से 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) से पहले 16 देशों के 21 शहरों में आयोजित इन्वेस्टर्स रोड शो में राज्य के मंत्रियों ने शिरकत की. इस दौरे के बाद मंत्रियों के समूह ने सीएम योगी के साथ अपने अनुभव शेयर किए और निवेश प्रस्ताव की जानकारी दी. 


सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के सदस्यों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की. सीएम योगी ने कहा, 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना को आशातीत सफलता मिली है. यह अत्यंत हर्ष की बात है कि 16 राष्ट्रों में हुए रोड शो से अब तक 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है. अकेले यूनाइटेड किंगडम, युनाइटेड एस्टेट ऑफ अमेरिका से चार लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. टीम यूपी के सभी सदस्यों को मेरी बधाई.' 


149 एमओयू पर किया गया हस्ताक्षर


सरकार की ओऱ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान 712,288 करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला है जबकि 149 एमओयू साइन किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इससे  7,02,415 लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. सीएम योगी ने बैठक में कहा कि 15 जनवरी के बाद एकबार फिर कुछ देशों की यात्रा की जाएगी. सीएम योगी ने कहा, 'विदेश में रोड शो की इस सफलता से यह सुनिश्चित हो गया है कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ऐतिहासिक होने जा रहा है. व्यापक निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिसका सीधा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा.' सीएम योगी ने बताया कि निवेश को लेकर हर देश के लिए अलग डेस्क तैयार किया जाएगा ताकि संबंधित देशों से संवाद बनाया जा सके. 


इन शहरों और क्षेत्रों में निवेश की जताई गई इच्छा


सरकार की तरफ से बताया गया है कि विदेश में जी2जी और बी2जी बैठकों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा गोरखपुर, काशी, प्रयागराज, अलीगढ़, लखनऊ और कानपुर में निवेश की इच्छा जताई गई है. साथ ही हॉस्पिटैलिटी, फूड प्रोसेसिंग, ड्रग्स-फार्मा, मेडिकल डिवाइस, केमिकल, टूरिज्म, लॉजिस्टिक्स-वेयरहाउसिंग, ग्रीन हाइड्रोजन, ईवी बैटरी विनिर्माण, एमएसएमई, दुग्ध, शिक्षा, डिफेंस एंड एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर, ड्रोन विनिर्माण, कृषि, टेक्सटाइल, स्टील मैन्युफैक्चरिंग, हार्टिकल्चर, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, डेटा सेंटर, रिवर बेसिन मैनेजमेंट, आदि सेक्टर में निवेश के लिए विभिन्न औद्योगिक समूहों ने अपने निवेश के प्रस्ताव दिए हैं. सीएम योगी ने इन क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए निवेशकों की जरूरत के अनुसार हर संसाधन उपलब्ध कराने को कहा है.


ये भी पढ़ें -


UP Corona Update: कोरोना को लेकर गोरखपुर में भी प्रशासन अलर्ट, जानें- अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन तक कैसी है तैयारी?