UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) को याद किया. सीएम योगी ने कहा कि ब्रिटिश सरकार की चालों को समझते हुए लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सूझबूझ और शांतिपूर्ण तरीके से 563 से अधिक रियासतों को भारत का हिस्सा बनाया, जो वर्तमान भारत के रूप में देखने को मिलता है.


आजादी के बाद की सरकारों ने उन्हें भुलाने का प्रयास किया - सीएम योगी


सीएम योगी ने कहा, 'भारत को कई टुकड़ों में करने की अंग्रेजों की कुटिल चाल थी.उस समय ब्रिटिश सरकार ने यह आजादी दी थी कि रियासत भारत में मिल सकते हैं, पाकिस्तान मिल सकते हैं या स्वतंत्र रह सकते हैं लेकिन अपनी सूझ-बूझ, संगठन क्षमता और मातृभूमि के प्रति अगाध निष्ठा से सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एकता के सूत्र में बांधते हुए सभी 563 से अधिक रियासतों को शांतिपूर्ण तरीके से वर्तमान भारत का हिस्सा बनाया. वे भारत के शिल्पी के रूप में जाने जाते हैं.'


सीएम योगी ने आगे कहा, 'आजादी के बाद भले ही कुछ लोगों ने, सरकारों ने उन्हें भुलाने का प्रयास किया हो लेकिन वर्तमान भारत के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बनाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कार्य हुए हैं उसे पूरा देश देख रहा है.'


सीएम योगी ने दिलाई राष्ट्र की एकता की शपथ


सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों को एकता की शपथ भी दिलवाई जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, ' मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा. अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा, मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, अपना योगदान देने का भी सत्य निष्ठ से संकल्प करता हूं.'


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand: पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के 'करीबी' पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, आर्थिक अपराध शाखा करेगी जांच