Congress President Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर यानी आज मतदान किया गया, देशभर में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के 9300 डेलिगेट्स ने अपना फैसला मतपेटी में कैद किया. लखनऊ (Lucknow) स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय (Congress State Office) में भी मतदान किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मैदान में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) हैं. उत्तर प्रदेश के 1247 डेलिगेट्स को मतदान करना है. कांग्रेस दफ्तर में सुबह से ही मतदान के लिए लोगों को पहुंचना शुरू हो गया. पार्टी के लोगों को उम्मीद है कि नए अध्यक्ष के बाद पार्टी की हालत में सुधार होगा. 


कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान


कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के लिए पार्टी दफ्तर में सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया. मतदान के लिए पहुंची कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से चलती है. भाजपा का इतिहास है कि कभी उन्होंने अध्यक्ष का चुनाव नहीं कराया और भविष्य में भी होता नहीं दिखता. कांग्रेस में 10 उदाहरण हैं जब राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए गए. एक बीच का समय था जब पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने तय किया कि वो चुनाव नहीं चाहते, तो नहीं हुआ. आज कार्यकर्ताओं ने इच्छा रखी तो चुनाव हो रहा हैं. 


आराधना मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में हैं. डेलीगेट अपना एक सशक्त नेता चुनेंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में तो अध्यक्ष मनोनीत किए जाते हैं. एक फरमान जारी होता है दिल्ली से. इसकी भी एक विडंबना है कि जो अध्यक्ष बनता है उसे भी नहीं पता होता कि घोषणा में उसका नाम आने वाला है. इसमें लोकतंत्र कहां है? पूरा देश और दुनिया देख रही है कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र का सम्मान किया है. इसी लोकतंत्र को बचाने के लिए आज राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे. इसी के लिए सोनिया और प्रियंका गांधी लगातार मेहनत कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: हरिद्वार में हुआ नेताजी का अस्थि विसर्जन, अखिलेश के साथ डिंपल, शिवपाल समेत ये लोग रहे मौजूद