Ekana Stadium Ready For Swearing-In: अब से कुछ घंटे बाद, कल 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में शपथ ग्रहण की तैयारियां अंतिम दौर मे में हैं और स्टेडियम के भीतर मंच के सामने एक खाली स्थान पर फूलों से भारतीय जनता पार्टी का चुनाव निशान कमल का फूल बनाया जा रहा है. गेंदे के लाल और पीले फूलों से बन रहे कमल के फूल के नीचे शपथ ग्रहण समारोह भी फूलों से ही लिखा गया है.  स्टेडियम में चारों तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेताओं के बैनर भी लगा दिए गए हैं. स्टेडियम के भीतर की सजावट और व्यवस्थाओं का एक्सक्लूसिव नजारा सामने आया है.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम


शपथ ग्रहण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीसीटीव कैमरों से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा ट्रैफिक की व्यवस्था इस तरह से की जाएगी कि किसी को भी परेशानी न हो. वहीं स्टेडियम के आस-पास छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.




UP News: बीजेपी विधायक दल की मीटिंग से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने इन नेताओं के साथ की अहम बैठक


ट्रैफिक में होगा बदलाव


 शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की जानकारी देते हुए एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अलग-अलग जिलों से जुड़ रही सड़कों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक में जो बदलाव होगा उसकी जानकारी लोगों को पहले से ही दे दी जाएगी, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके अलावा एंबुलेंस को लेकर भी खास तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान एंबुलेंस के मूवमेंट में कोई दिक़्क़त नहीं होगी.


भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद से मिले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, समझिए इस मुलाकात के मायने