Lucknow News: दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पिता ने की 7 महीने की बच्ची की हत्या, शव को खेत में दफनाया
Lucknow News: लखनऊ में एक शख्स और उसकी दूसरी पत्नी ने मिलकर सात महीने की बच्ची की हत्या कर दी और फिर उसके शव को खेत में दफना दिया. पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पहली पत्नी बच्ची से मिलने आई.
![Lucknow News: दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पिता ने की 7 महीने की बच्ची की हत्या, शव को खेत में दफनाया up news lucknow father killed 7 month old girl with second wife, buried dead body in field Lucknow News: दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पिता ने की 7 महीने की बच्ची की हत्या, शव को खेत में दफनाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/bc119607e7df27c2758a885f05c657031658892838_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में एक शख्स और उसकी दूसरी पत्नी ने मिलकर सात महीने की बच्ची की हत्या कर उसे खेत में दफना दिया. संजय मोटर मैकेनिक का काम करता है. पुलिस ने दोनों को बुधवार की शाम बच्ची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खेत में गड़े शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिपोर्ट में बच्ची के सिर में चोट और बाएं हाथ में फ्रैक्चर पाया गया है.
बच्ची की हत्या कर शव को खेत में दफनाया
दक्षिण के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की पहली पत्नी प्रमिला ने बच्ची को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को निकालने का फैसला लिया. प्रमिला ने दावा किया था कि उसके पूर्व पति संजय ने दूसरी पत्नी मीना के कहने पर बच्ची की हत्या कर दी.
प्रमिला और संजय की शादी नौ साल पहले हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं. कुछ महीने पहले ही दोनों अलग हो गए और प्रमिला दो बेटियों के साथ काकोरी स्थित मायके आ गई. हाल ही में संजय ने मीना से शादी की और 21 जुलाई को वो प्रमिला के घर गया और दोनों बेटियों को अपने साथ ले आया. चार दिन बाद जब प्रमिला अपनी बेटियों से मिलने आई तो छोटी बेटी को लापता पाया. जब उसने इस बारे में संजय से पूछा, तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
सपा के साथ 'तलाक' के बाद नया घर ढूंढ रहे ओम प्रकाश राजभर, बसपा के बाद अब बीजेपी ने भी दिया झटका!
पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी
इसके बाद प्रमिला ने पड़ोसियों से पूछताछ की, जिन्होंने उसे बताया कि एक दिन पहले ही उन्होंने संजय को बच्ची के शव को खेत में दफनाते देखा था. इसके बाद प्रमिला ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. आरोपी संजय ने गुनाह कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)