Lucknow Firing: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग (Firing) हुई. ये घटना जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित अजनहर कला गांव की है. इस विवाद में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस (Police) बल पहुंच गया लेकिन पुलिस के आने की खबर सुनते ही लोग घायलों को वहीं छोड़कर भाग निकले. पुलिस इस मामले में दोनों तरफ से तहरीर के आधार पर आगे की जांच की बात कर रही है.
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
इस घटना में घायल एक शख्स के रिश्तेदार उदयवीर सिंह ने बताया कि गांव में रहने वाले कौशल सिंह की जमीन पर लेखपाल और कानूनगो आए थे. इसी दौरान आनंद प्रताप सिंह, विष्णु प्रताप सिंह समेत कई लोग अधिवक्ता के साथ वहां पहुंच गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां लाठियां डंडे चलने शुरू हो गए. उदयवीर ने बताया कि इस दौरान वहां दोनों पक्षों की तरफ से सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. वहां गाड़ियों का लंबी कतार लग गई थी. इस आपसी झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं और कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. आरोप है कि दोनों पक्षों में विवाद के दौरान पांच राउंड फायरिंग भी हुई जिसके बाद लेखपाल और कानूनगो मौके से भाग निकले.
दोनों पक्षों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी नॉर्थ सैयद कासिम आब्दी ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और फायरिंग की बात सामने आई है. इस विवाद में दोनों पक्षों की तरफ से लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अधिकारी ने कहा जमीन की पैमाईश करने से पहले ना ही लेखपाल और ना ही कानूनगो की तरफ से पुलिस को कोई जानकारी दी गई है. पुलिस दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त कर रिपोर्ट दर्ज करते हुए अपनी कार्रवाई करेगी. इस मामले की जांच में अगर लेखपाल और कानूनगो की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Ballia News: मंच पर कुर्सी को लेकर सपा नेताओं में हुई 'तू-तू, मैं-मैं', मुलायम सिंह यादव के नाम पर था कार्यक्रम