Lucknow Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ (Lucknow) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पति को शराब पीने से रोकना पत्नी को इतना भारी पड़ा कि उसे अपना जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. ये मामला यहां के ठाकुरगंज इलाके (Thakurganj) का है, जहां रहने वाले अशोक कुमार चौरसिया ने अपनी पत्नी पुष्पा चौरसिया को इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने पति को शराब पीने से रोकने की कोशिश की थी. 


शराब पीने से रोका तो मारी गोली


पुलिस के मुताबिक अशोक चौरसिया को शराब पीने की आदत थी. जिसकी वजह से पत्नी काफी परेशान रहती थी. मंगलवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी बंदूक निकाली और उसके सीने में गोली दाग दी. जिसके बाद पुष्पा को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 


Prayagraj News: प्रयागराज SSP की चेतावनी- भड़काऊ Post किया तो जाएंगे जेल, Social Media का न करें दुरूपयोग


आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) पश्चिम क्षेत्र चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि मंगलवार शाम को दंपति के बीच शराब की लत को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद गुस्से में आकर अशोक ने तमंचा उठाया और पुष्पा के सीने पर गोली चला दी. एडीसीपी ने कहा, "पुष्पा को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई." पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Azamgarh Bypolls Result 2022: उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव पर ओपी राजभर का निशाना- 'हमने 12 दिन सभा की और वो एसी में बैठे रहे'