Bulldozer News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर चला योगी सरकार का बुलडोजर, इस वजह से हुई कार्रवाई
UP News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर नगर निगम का बुलडोजर चला. नगर निगम ने आज यहां पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सपा दफ्तर के सामने बनी सभी अवैध दुकानों को तोड़ दिया.
![Bulldozer News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर चला योगी सरकार का बुलडोजर, इस वजह से हुई कार्रवाई up news Lucknow Municipal Corporation runs bulldozer over illegal encroachment outside SP office Bulldozer News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर चला योगी सरकार का बुलडोजर, इस वजह से हुई कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/99f6e62cd904b6c33dc12f23efa9db8e1661944134060275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दफ्तर के बाहर नगर निगम का बुलडोजर (Bulldozer) दौड़ता हुआ दिखाई दिया. नगर निगम ने आज यहां पर 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान चलाया, जिसके तहत सपा दफ्तर (SP Office) के सामने बनी कई दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है. इन दुकानों को कई महीनों पहले से नोटिस भी दिया गया था. लेकिन जब दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो फिर नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) का बुलडोजर इन सभी दुकानों को तोड़ दिया.
सपा दफ्तर के सामने चला बुलडोजर
नगर निगम की ये कार्रवाई ठीक सपा दफ्तर के सामने विक्रमादित्य मार्ग पर हुई. यहां पर करीब 10 दुकानें बनी हुईं थी. इन दुकानों में ज्यादातर समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ सामान ही मिलता था. ज्यादातर दुकाने प्रिंटिंग की थी, जिनमें सपा के झंडे, बैनर, पोस्टर जैसी चीजें मिलती थी. ये एक वीवीआईपी इलाका है, जहां कई बड़े नेता रहते हैं. सपा दफ्तर के अलावा यहां थोड़ी ही दूरी पर सपा सरंक्षक मुलायम सिंह का घर है. इसके साथ ही यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी इसी रोड पर रहते हैं.
नगर निगम ने सभी दुकानों को हटाया
इस बारे में जब एबीपी गंगा ने नगर निगम के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि ये सभी दुकानें अवैध तरीके से बनाई गईं थीं और कई सालों से यहां पर धड़ल्ले से चल रही थी. इन दुकान मालिकों को निगम ने नोटिस भी दिया था. पिछले 6 महीनों में इन दुकानों को 4 नोटिस दिए जा चुके हैं, इन नोटिसों में इन दुकानों को हटाने के लिए कहा गया था नहीं तो नगर निगम की कार्रवाई होगी. लेकिन इनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद आज सपा दफ्तर के सामने बनी इन सभी दुकानों को तोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)