Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के फ्लैट की बुकिंग (Flat Booking) में अब कोई खेल नहीं चलेगा. 'पहले आओ पहले पाओ' योजना के फ्लैट की अब सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) होगी. नयी व्यवस्था सोमवार यानी 8 अगस्त से शुरू होगी. कई बार ऐसी शिकायतें सामने आई हैं कि एलडीए (LDA) के लोग ही अच्छे फ्लैट दबा जाते हैं और बाद में इसके जरिए कमाई का खेल किया जाता है. नई व्यवस्था से इस पर लगाम लगेगी. इसके अलावा फ्लैट लेने के लिए लोगों को भी बार बार एलडीए के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.  


ऑनलाइन हो सकेगी फ्लैट की बुकिंग
एलडीए सचिव पवन गंगवार ने बताया कि अब से फ्लैट बुकिंग से लेकर पूरी व्यवस्था ऑनलाइन होगी. ऑनलाइन फ्लैट बुकिंग के मोड्यूल का एलडीए अध्यक्ष व मण्डलायुक्त डाॅ रोशन जैकब और उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के सामने प्रेजेन्टेशन हुआ. एलडीए के खाली फ्लैट्स अब घर बैठे बुक कराये जा सकेंगे. इसके लिए एलडीए की वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर ‘पहले आओ-पहले पाओ’ लिंक के जरिए ऑनलाइन आवंटन शुरू होगा. इसके अंतर्गत इच्छुक खरीदार ऑनलाइन भुगतान करके फ्लैट का पंजीकरण करा सकेंगे. 


किसी भी शहर से खरीद सकेंगे संपत्ति


बैंक से भुगतान की स्वीकृति मिलते ही उक्त फ्लैट खरीदार के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत खरीदार एकमुश्त या किश्तों में भुगतान का विकल्प भी चुन सकेंगे. इससे खरीदारों तक प्राधिकरण की पहुंच भी बढ़ेगी और दूसरे शहरों व राज्यों में रहने वाले लोग वहीं से सम्पत्ति खरीद सकेंगे. विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैटों की पूरी डिटेल ऑनलाइन माॅड्यूल पर उपलब्ध रहेगी. 


UP Politics: रामगोपाल यादव और सीएम योगी की मुलाकात पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, बताया क्यों आए थे सपा नेता


ऑनलाइन उपलब्ध होगा पूरा डिटेल


इसके अंतर्गत योजना में खाली फ्लैटों की संख्या, फ्लैटों का साइज, कुल मूल्य और पंजीकरण धनराशि के साथ वीडियो भी संलग्न होगा. जिस व्यक्ति का पैसा पहले जमा होगा, उसके पक्ष में प्राॅपर्टी रिजर्व करते हुए सम्बंधित को इसका मैसेज फाॅरवर्ड हो जाएगा. साथ ही उक्त प्राॅपर्टी सेल लिस्ट से हट जाएगी. एलडीए के गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, प्रियदर्शिनी कालोनी, अलीगंज, कानपुर रोड, शारदा नगर, देवपुर पारा और ऐशबाग हाइट्स में 2300 से अधिक खाली फ्लैट्स हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: रामगोपाल यादव और CM योगी की मुलाकात पर हुआ सवाल तो भड़क गए अखिलेश यादव, दिया ये जवाब