Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध पर लगाम कसने और ज्यादा हाइटेक बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने एक नया ऐप लॉन्च किया है. क्राइम एंड एक्सीडेंट ऐप (Crime and Accident APP) के नाम से लॉन्च किए गए इस ऐप में मैप के जरिए आपराधिक और एक्सीडेंट का अनुपात या अपराधियों का विवरण आसानी से देखा जा सकेगा. जाहिर है इस एप के जरिए पुलिस को अपराधियों को ब्योरा रखने और बाकी जरूरी जानकारियों को इकट्ठा करने में आसानी होगी.


लखनऊ कमिश्नरेट ने लॉन्च किया एप


पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में आज क्राइम एंड एक्सीडेट ऐप को लॉन्च किया गया. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने बताया कि लखनऊ पुलिस ने 'क्रिमिनल एंड एक्सीडेंट' ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप में लखनऊ कमिश्नरेट के सभी पांच जोन को थानों में होने वाले हर छोटे-बड़े अपराध और अपराधियों के बारे में जानकारी होगी. थानों में होने वाले हर अपराध का ब्योरा इस ऐप्लीकेशन में दर्ज किया जाएगा. 


हाईटेक बनेगी यूपी की पुलिस


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस ऐप में ये जानकारी भी दर्ज होगी कि कहां पर किस तरह के अपराध हो रहे हैं. अपराध और अपराध करने वाले की प्रकृति और प्रवृति क्या है. कितनी और कैसी घटनाएं किन इलाको में ज्यादा हो रही है. इस ऐप के माध्यम से पुलिस अपराध की और भी ज्यादा गहराई के साथ स्टडी कर पाएगी और उसकी रोकथाम या अपराधियों को पकड़ने में भी इससे मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें-


UP Police Bharti: यूपी पुलिस SI परीक्षा के लिए इस तारीख को आयोजित होगा फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स भी होंगे वेरीफाई


Lucknow: पसीने से तरबतर बच्चों के एक हाथ में पंखा तो दूसरे में पसीना पोंछता रुमाल, आखिर क्यों है लखनऊ के 66 सरकारी स्कूलों का ये हाल?