UP News: योगी सरकार (Yogi Government) ने सड़कों के गड्ढे मुक्ति के लिए अभियान चला रखा है. 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं ऐसे में जो सड़कें रिपेयर की जा रही है उनकी गुणवत्ता कैसी है इसे जांचने के लिए आज खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री और लखनऊ मंडल के प्रभारी जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) सड़क पर उतरे. मंत्री ने लखनऊ (Lucknow) के व्यस्त चौराहे पर पहुंच कर सड़क की गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान काम में कमी मिलने पर उन्होंने सभी अधिकारियों को मौके पर बुला लिया और जमकर लताड़ भी लगाई. 


जितिन प्रसाद ने लगाई फटकार 


पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद लखनऊ के व्यस्त चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने सड़कों पर गड्ढे भरने का काम देखा, लेकिन जब उन्होंने मरम्मत के काम में कमी दिखाई दी तो उन्होंने मौके पर ही सभी अधिकारियों को तलब कर लिया और उन्हें फटकार लगाई. इसके बाद उन्होंने अपने सामने ही सड़क में छेद करवाकर दो टुकड़े निकलवाए और जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है. जितिन प्रसाद को एक जगह मानक के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं मिला जिसे लेकर उन्होंने इंजीनियरों को भी फटकारा. जितिन प्रसाद इस दौरान बातचीत करेते हुए जांच में कमी मिलने पर कई बड़े अफसरों पर कार्रवाई के संकेत दिए उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखिए क्या होता है. 


लखनऊ में दिखा 'नायक अवतार'
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का नायक अवतार लखनऊ की सड़कों पर दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम कर रही है. सड़कों के गड्ढे भरने को लेकर मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिए और इसीलिए वो खुद इसे जांचने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरीके से अलग-अलग शहरों में सड़कों की जांच के लिए टीम भेजी जाएगी और जहां पर जो दोषी पाया जाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. 


ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव बोले- 'अखिलेश भैया संभालेंगे नेताजी की सियासी विरासत'