Lucknow Levana Hotel Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के लेवाना होटल (Levana Hotel) में लगी भीषण आग पर रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट (Tweet) कर दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने कहा, "लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी प्राप्त हुई. स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है. मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं." 


लेवाना होटल में आग से हड़कंप


लखनऊ के लेवाना होटल में आज सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लगने की खबर मिली. इस खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया. ये होटल लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज (Hazratganj) इलाके में है. इस आग में कई लोगों के झुलसने की खबर है तो वहीं कई लोग अब भी होटल के कमरे में फंसे हुए हैं. जिन्हें खिड़कियां तोड़कर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. होटल की दीवार को तोड़ने के लिए बुलडोजर भी मंगाया गया, जिससे होटल की दीवार को तोड़कर आग को बुझाने की कोशिशें तेज की गईं.  



Levana Hotel Fire: लखनऊ के लेवाना होटल में भीषण आग, तोड़ा गया इमरजेंसी गेट, खिड़कियों से निकाले जा रहे लोग


एबीपी न्यूज को डीजी फायर सर्विसेस ने ये कहा


डीजी फायर सर्विसेस अविनाश चंद्र ने इस बारे में अपडेट देते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा कि बचाव कार्य के दौरान 2 लोग बेहोशी की हालत में मिले थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. कुछ लोगों के इंटरकॉम नहीं उठा रहे हैं. अगर कोई फंसा हुआ है तो उन्हीं कमरों में हो सकता है इसलिए जांच चल रही है. वहीं लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा की होटल में आग लगने की वजह अभी ढूंढी जा रही है. हो सकता है कि होटल में शार्ट सर्किट हुआ हो. उन्होंने कहा कि इस होटल में 30 कमरे हैं. इनमें से 18 से ज्यादा कमरों में मेहमान रुके हुए थे, कुछ लोगों को होटल से निकाल कर सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है.


ये भी पढ़ें- 


Levana Hotel Fire: लखनऊ के लेवाना होटल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू के लिए तोड़ी गईं खिड़कियां, रस्सी के सहारे निकाले गए लोग, देखें तस्वीरें