Lucknow Weather: बढ़ती ठंड को देखते हुए लखनऊ में बदला स्कूलों का समय, जानिए- क्या रहेगा नया टाइम टेबल
Lucknow Cold Weather: प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक लखनऊ के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्ता, मान्यता प्राप्त व समस्त बोर्ड के स्कूलों का संचालन 21 दिसंबर से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा.
Lucknow School Timing Changed: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी (Cold Weather) पड़ रही है. पिछले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट देखी गई है. सुबह के समय घना कोहरा (Fog) और शीतलहर (Cold Waves) ने आम लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लखनऊ (Lucknow) जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है. राजधानी लखनऊ में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है.
राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सभी स्कूलों की समय सारणी में बदलाव के निर्देश जारी किए हैं. जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक लखनऊ के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्ता, मान्यता प्राप्त व समस्त बोर्ड के स्कूलों का संचालन 21 दिसंबर से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. सभी स्कूल नई समय सारणी के मुताबिक 31 दिसंबर तक चलेंगे. जिला प्रशासन के इस फैसले से छोटे-छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिलेगी.
ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव
बढती हुई ठंड को देखते हुए लखनऊ ही नहीं गाजियाबाद और उन्नाव में भी स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है. जहां गाजियाबाद में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को सुबह नौ बजे से खोलने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्नाव के डीएम ने भी बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया है. उन्नाव में सभी सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: झांसी में अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उतारने की नहीं मिली अनुमति, प्रशासन ने बताई वजह