Shivpal Singh Yadav on Akhilesh Yadav March: यूपी विधानसभा मानसून सत्र (UP Monsoon Session) के पहले दिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में पैदल मार्च (March) निकाला. जिस पर उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का बयान आया है. इटावा में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर एबीपी गंगा से बात करते हुए शिवपाल यादव ने अखिलेश के पैदल मार्च से लेकर सीट बदलने और मैनपुरी (Mainpuri) से चुनाव लड़ने जैसे तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. 


सपा के पैदल मार्च पर क्या बोले शिवपाल


शिवपाल सिंह यादव ने एटा में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले एबीपी गंगा से बात की, इस दौरान जब उनसे सपा के पैदल मार्च और विधानसभा सत्र में शामिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा कार्यक्रम पहले से लगा हुआ था नहीं तो मैं भी सत्र में जरूर शामिल रहता. उन्होंने कहा कि वो कल यानी मंगलवार से सत्र में शामिल रहेंगे. वहीं विधानसभा सत्र के कम समय को लेकर शिवपाल ने कहा कि सत्र का समय बढ़ाना चाहिए जिससे कई मुद्दों पर वहां बात हो सके. सपा के विरोध पर शिवपाल ने कहा कि सरकार अगर सभी की बात सुनती है तो सदन में हो हल्ला नहीं होना चाहिए अगर नहीं सुनती है तो हो हल्ला होता है. 


UP Politics: सपा के पैदल मार्च को ओम प्रकाश राजभर ने बताया नौटंकी, कहा- अखिलेश यादव कर रहे हैं ड्रामा


मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ने पर कही ये बात


शिवपाल यादव ने विधानसभा सत्र के कम समय को लेकर कहा कि विधानसभा में सभी मुद्दे उठने चाहिए लेकिन इतने कम समय में सारे मुद्दे कैसे उठ सकते हैं. सत्र कम से कम दो सप्ताह तक चलना चाहिए. वहीं अखिलेश यादव द्वारा सदन में उनकी सीट आगे करने के लिए लिखे गए पत्र पर शिवपाल ने कहा कि वो लेटर इन्हें देना ही नहीं चाहिए था, वो अधिकार दल के नेता को होता है. वहीं मैनपुरी की सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि "नेता जी के रहते मैं मैनपुरी से चुनाव लड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं."


शिवपाल यादव ने दिल्ली में आजम खान से हुई मुलाकात पर कहा कि तीसरे मोर्चे को लेकर उनसे अभी कोई बात नहीं हुई हैं. हम अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हैं. हमारा संगठन तैयार है. नगरपालिका चुनाव में हमारी पार्टी पूरी दम से पूरे प्रदेश में सभी मेयर, पार्षद, सभासद सभी सीटों पर डट कर चुनाव लड़ेगी. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव की मांग खारिज, शिवपाल सिंह यादव को नहीं मिली विधानसभा में आगे की सीट, जानिए वजह