Lucknow News: लखनऊ में नमस्ते इंडिया के डीलर से लूट का खुलासा, फायरिंग कर छीन लिया पैसों से भरा बैग, दो गिरफ्तार
Lucknow Loot: एक महीने पहले नमस्ते इंडिया के डीलर कुलदीप अपनी दुकान को बंद करके घर जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने कुलदीप पर फायर झोंक दिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
Lucknow News: लखनऊ में एक महीने पहले नमस्ते इंडिया के डीलर कुलदीप पर घर लौटते समय लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया था. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने प्रेस वार्ता कर पूरी वारदात का खुलासा किया. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके दो साथियों को एक और थाने के पुलिस अन्य मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
लूट की वारदात का खुलासा
जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने पहले नमस्ते इंडिया के डीलर कुलदीप अपनी दुकान को बंद करके घर जा रहे थे. उनके पास एक बैग था जिसमें पैसे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने कुलदीप पर फायर झोंक दिया, इससे पहले कि वो खुद को संभाल पाते ये बदमाश पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. पुलिस तभी से मामले की छानबीन में जुटी थी. जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों की शिनाख्त करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी दीपक सिंह व अमर को जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक लूट की इस वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया था, इनसे पहले दो बदमाश दूसरे थाना क्षेत्र से अन्य मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं, जबकि दो बदमाशों को अब गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुट गई हैं.
पूर्व जज से मारपीट मामले में सामने आई ये बात
इसके अलावा जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर ने पारा थाना क्षेत्र में पूर्व सिविल जज शोभनाथ सिंह से मारपीट मामले में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जांच में पूर्व सिविल जज के कुछ आरोप गलत पाए गए हैं. जिसके चलते दूसरे पक्ष की धाराओं को कम किया गया है. डकैती और जान से मारने का प्रयास की धाराओं को पुलिस ने हटाया है. साथ ही सेवानिवृत पूर्व सिविल जज शोभनाथ सिंह पर भी दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच चल रही है. दरअसल ये मामले एक सप्ताह पहले का है जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जांच में ये पाया गया है कि पूर्व सिविल जज कई लोगों के साथ हथियार से लैस होकर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- Khatauli Bypoll: मदन भैया के जरिए RLD ने खतौली में खेला नया दांव, गुर्जर समेत इन वोटर्स पर है पार्टी का खास ध्यान