Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) जिले के नौतनवा के फ्लिपकार्ट (Flipkart) गोदाम में हुई चोरी को लेकर पुलिस (Police) ने आज खुलासा कर दिया. सोमवार को पुलिस को इस गोदाम में चोरी की सूचना मिली थी. मौके पर नौतनवा क्षेत्राधिकारी पहुंचे और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ-साथ एसओजी की टीम व सनौली और नौतनवा की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फ्लिपकार्ट के गोदाम में चोरी का खुलासा
दरअसल, महराजगंज में नौतनवा के वार्ड नं 12 सिद्धार्थनगर में फ्लिपकार्ट का गोदाम है जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग किए हुए लोगों के सामान को पहुंचाने का काम किया जाता है. सोमवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि फ्लिपकार्ट के इस गोदाम में चोरी हो गई थी. ये खबर मिलते ही सभी सर्किलों के थानेदार समेत नौतनवा क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस की डॉ स्क्वायड की टीम ने भी आसपास के क्षेत्र की जांच की. पुलिस ने इस मामले में की जांच करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है. इनके नाम प्रिंस, सतीश विश्वकर्मा, दिलीप यादव, कार्तिक जायसवाल हैं, ये सब लोग नौतनवा में रह रहे थे.
पुलिस को भटकाने की कोशिश करते रहे आरोपी
नौतनवा क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि इस पूरी चोरी की वारदात तो फ्लिपकार्ट के मैनेजर ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. उन्होंने बेहद नाटकीय ढंग से चोरी की साजिश रची और पुलिस को लगातार झूठ बोलकर गुमराह करते रहे. पुलिस ने जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी सच्चाई उगल दी और चोरी करने की बात को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से करीब 10 लाख नगदी के साथ लगभग 25 लाख के मोबाइल, 30 हजार नेपाली करेंसी और दो लेपटॉप बरामद किए हैं. सभी अभियुक्तों को धारा 457 और 380 के तहत जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-