Maharajganj News: रात को फोन कर मां-बेटी को बाहर बुलाया और कर दिया धारदार हथियार से हमला, जानिए पूरा मामला?
Maharajganj News: महाराजगंज से मां-बेटी पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया गया. इस हमले में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हैं.
Maharajganj Crime News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज (Maharajganj) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया गया. जिसमें बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. ये घटना यहां के पनियारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुदलापुर की है. घायल मां को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया गया है. पुलिस (Police) ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये हमला किसने और क्यों किया.
मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला
खबर के मुताबिक ग्राम पंचायत रुदलापुर की रहने वाली 35 वर्षीय रिंकी मद्धेशिया और उसकी 18 साल की बेटी को रात साढ़े ग्यारह बजे एक फोन आया था. फोन आने पर वो दोनों घर से लगभग आधा किमी खजुरिया सोहास नहर पर गईं. वहां बातचीत हो रही थी, उसकी बेटी काजल कुछ दूरी पर खड़ी थी. बातचीत के दौरान वो लोग मां रिंकी को मारने लगे और उन्होंने धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया. झगड़ा देख बेटी काजल भी दौड़ कर पहुंची. इस बीच रिंकी किसी तरह खून से लथपथ नहर में कूदकर वहां से भाग निकली और चिल्लाने लगी.
नहर में कूदकर मां ने बचाई जान
चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने बताया कि उसकी बेटी घटनास्थल पर ही है. जिसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो काजल धान के खेत में चक रोड के किनारे की मरी पड़ी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
लोकसभा चुनाव में BJP को रोकने के लिए क्या उत्तर प्रदेश में भी बनेगा 'महागठबंधन'?
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गांव के लोगों का कहना है कि घायल महिला का पति संजय मद्धेशिया लगभग तीन साल से गोरखपुर में रहकर मजदूरी करता है. पुलिस ये जानने की कोशिश में ही कि मां-बेटी पर किसने जानलेवा हमला किया और इसकी वजह से क्या था. पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि इस घटनाक्रम पर पुलिस की नजर है. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं.
ये भी पढ़ें-
रमाकांत यादव से जेल में मिले अखिलेश तो बरसीं मायावती, कहा- मुस्लिम नेताओं से मिलने क्यों नहीं जाते?