UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) जनपद से बेहद हैरान करने वाली खबर आई है जहां एक दारोगा को सर्किल ऑफिसर से छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया. ये खबर यहां के निचलौन थाना क्षेत्र की है जहां तैनात सब इंस्पेक्टर लल्लन राम ने बीमारी का हवाला देकर सीओ से छुट्टी मांगी थी लेकिन सीओ साहब को इस बात पर इतनी नाराजगी हुई कि उन्होंने सब इंस्पेक्टर को 10 दिन की छुट्टी के साथ-साथ रिटायरमेंट का भी आदेश जारी कर दिया. क्षेत्राधिकारी के इस आदेश से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
छुट्टी मांगी तो दे दिया रिटायरमेंट
जानकारी के मुताबिक निचलौल थाना क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर लल्लन राम ने बीमारी का हवाला देते हुए सर्किल ऑफिसर सुनील दत्त दुबे से छुट्टियां मांगी थीं. उन्होंने एक प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उसे घबराहट हो रही है और उसने कैंसर का ऑपरेशन भी कराया है उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है. अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बेड रेस्ट करने को कहा है ऐसी स्थिति में 10 दिन की छुट्टी दी जाए. लेकिन क्षेत्राधिकारी ने सब इंस्पेक्टर को 10 दिन के छुट्टी के साथ ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया.
सीओ के आदेश में मचा हड़कंप
सीओ के इस आदेश को सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जिसके बाद ये मामला हाई प्रोफाइल बन गया. ये खबर सामने आते ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ में इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है.
ये भी पढ़ें-