एक्सप्लोरर
Advertisement
Gorakhpur News: महायोगी गुरु गोरखनाथ की कांस्य प्रतिमा गोरखपुर एयरपोर्ट पर होगी स्थापित, सांसद रवि किशन ने की खास पहल
Gorakhpur Airport: गोरखपुर के मौजूदा सांसद रवि किशने ने महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की प्रतिमा एयरपोर्ट पर लगाने की मांग की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए यूपी संस्कृति विभाग मुर्ती भी तैयार करा ली है.
Gorakhpur Airport News Today: गोरखपुर के मौजूदा सांसद रवि किशन शुक्ला की पहल रंग लाई है. उनके प्रयास को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने स्वीकृति दे दी है. सांसद रवि किशन ने दिसंबर माह में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की 12.5 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा गोरखपुर एयरपोर्ट पर लगाने की मांग की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने मूर्ति तैयार करा ली है. विभाग ने सांसद से मूर्ति स्थापित करने के लिए पैडस्टर तैयार करने के लिए आग्रह किया है. ताकि मूर्तिकार मूर्ति को यहां स्थापित कर सके.
सांसद रवि किशन ने कहा कि यह गुरु गोरक्षनाथ की नगरी है. हम सभी का सौभाग्य है कि इस नगरी से जुड़े हैं. यहां के लोगों की सेवा का मुझे अवसर मिला. सांसद रवि किशन ने कहा कि आज देश विश्व कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का तीव्र गति से विकास हुआ है. आज सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है.
रवि किशन ने क्या कहा?
गोरखपुर के मौजूदा सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज उत्तर प्रदेश बना है. सीएम योगी के नेतृत्व में आज यहां कानून का राज है. आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है. बेटियां सुरक्षित हैं. यहां की जनता की सेवा मेरा पहला कर्तव्य है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने गोरखपुर के विकास में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है. उन्होंने जब भी यहां के विकास के लिए इनसे कुछ मांगा वो मुझे मिला. वे उन दोनों का सदैव आभारी रहेंगे.
किसके नाम पर पड़ा है गोरखपुर शहर का नाम?
गोरखनाथ एक योग सिद्ध योगी थे, जिन्होंने हठयोग परंपरा की शुरुआत की. गोरखनाथ को गुरु मत्स्येन्द्रनाथ का मानस पुत्र भी कहा जाता है. महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम पर ही गोरखपुर शहर का नाम है. इन्होंने ही हठयोग परंपरा का प्रारंभ किया था. इनको भगवान शिव का अवतार माना जाता है.
ये भी पढ़ें: रामलला के दर्शन कर नामांकन करेंगे राहुल और प्रियंका! अमेठी-रायबरेली में इस दिन भरेंगे पर्चा?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion