Mahoba Suicide News: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में पति और सुसराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने अपनी एक साल की मासूम बच्ची के साथ फांसी के फंदे (Woman Suicide) से लटककर जान दे दी. इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Mahoba Police) भी मौके पर पहुंच गई और मां-बेटी के शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है. 


पति की प्रताड़ना से तंग आकर दी जान


दिल दहला देने वाली यह घटना अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध गांव की है. जहां रीता नाम की महिला ने अपनी बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली. तीन साल पहले रीता की शादी महेंद्र राजपूत के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति शराब पीकर उसे रोज मारता-पीटता था और ससुराल वाले भी उसे अक्सर परेशान किया करते थे. लेकिन परिवार कि प्रताड़ना उस वक्त और बढ़ गई जब रीता ने एक साल पहले दो जुड़वां बेटियों आशी और राशि को जन्म दिया.


एक साल की मासूम के साथ लगाई फांसी


दो बेटियों के पैदा होने से ससुरालियों ने उस पर जुल्म और बढ़ा दिए. पति भी उसे अक्सर मारता-पीटता था. बीते दिन जब उसकी एक बेटी राशि अपने दादा-दादी के साथ किसी रिश्तेदार के घर गई थी तभी खाली देखकर महिला ने बेटी का साथ फांसी पर लटककर जान दे दी. रीता ने पहले अपनी एक साल की बच्ची को पंखे से फंदा बनाकर लटकाया और फिर खुद भी दूसरे पंखे से लटक कर  मौत की नींद सो गई. परिवार के लोग जब वापस लौटे ये मंजर देखकर सभी के होश उड़ गए. 


Bareilly News: 11 साल बाद हिन्दू युवक ने की 'घर वापसी', मोहम्मद सुहेल से बन गए सौरभ रस्तोगी


शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारा और दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जुड़वां बेटियां होने के बाद वो और भी ज्यादा उसके साथ दुर्व्यवहार किया करते थे. अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Prayagraj: सपा के मंच से मोदी-योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले टीचर पर कार्रवाई, नौकरी से हुआ बर्खास्त