Mahoba Incident: महोबा में शादी की खुशियों के बीच उस समय कोहराम मच गया, जब बारात जाने से पहले ही बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. इस दौरान बस में सवार दूल्हे के पता सहित चालक और क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गए. दूल्हे की पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.


मध्य प्रदेश के सरबई गांव जानी थी बारात
पूरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ललिता भवन के पास की है. यहां रहने वाले 45 वर्षीय ओमप्रकाश साहू के पुत्र अमित साहू की बारात महोबा से मध्य प्रदेश के सरबई गांव जानी थी. शादी की खुशियों में जुटा परिवार बारात जाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान बरात ले जाने के लिए सड़क पर खड़ी बस में सवार पिता ओमप्रकाश ने उसे आवास तक ले जाने को कहा. चालक नबाब रज्जाक बस चला रहा था, जबकि बस में दूल्हे के पिता और बस क्लीनर सवार थे. चालक हाईटेंशन बिजली तार से अंजान था. बस आगे बढ़ने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी. इससे बस में सवार दूल्हे के पिता, चालक और क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गए.


दूल्हे के पिता की हालत नाजुक, झांसी रेफर
हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. शहर कोतवाली पुलिस सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. इस दौरान घायल क्लीनर एम्बुलेंस से उतरकर भाग निकला. जबकि दो लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने दूल्हे के पिता की नाजुक हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया.


यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा उठाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल सकते हैं धीरेंद्र शास्त्री, जानें- वजह?


लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. वहीं बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में कई बार मोहल्ले से हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग की जाती रही है, लेकिन इस पर गंभीरता नहीं दिखाए जाने के कारण यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि बस में सिर्फ तीन लोग ही सवार थे, यदि पूरी बारात बस में होती तो बड़ा हादसा और जनहानि हो सकती थी. इधर, महोबा जिला अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी  डॉ. यतेंद्र पुरवार ने बताया कि अस्पताल में दो पेशेन्ट आए थे. दोनों को 11 हजार वोल्ट का करंट लगा हुआ है. एक की हालत नाजुक थी, उसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया गया है. एक मरीज का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि एक पेशेंट बाहर एम्बुलेंस से उतर कर अस्पताल के बाहर से ही भाग गया.