Mahoba News: घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
Mahoba News: 5 साल की ये बच्ची अपने घर के बाहर दरवाजे पर ही खेल रही थी तभी एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने उसे रौंद दिया. ट्रक के पहिए के नीचे आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Mahoba News: महोबा में एक ओवरलोड ट्रक ने 5 साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जिसकी वजह से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर और सीओ समेत तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. ग्रामीणों ने बस्ती के अंदर से ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही को लेकर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि इस वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.
ट्रक ने बच्ची को रौंदा
ये घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पसवरा गांव की है. खबर के मुताबिक गांव में रहने वाले ओमप्रकाश की इकलौती 5 साल की बेटी लक्ष्मी अपने घर के बाहर दरवाजे पर ही खेल रही थी तभी एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने उसे रौंद दिया. ट्रक के पहिए के नीचे आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग में जाम लगा दिया. जिसकी वजह से तीन घंटे तक वहां जाम लगा रहा.
ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
बताया जाता है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था जिसके कारण ये हादसा हुआ है. ग्रामीणों ने ट्रक में भी तोड़फोड़ की. ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलते ही एएसपी आर के गौतम, एसडीएम जितेंद्र कुमार और सीओ रामप्रवेश राय तीन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए थे कि बस्ती के अंदर से गुजर रहे ओवरलोड ट्रकों को रोका जाए क्योंकि आए दिन इनकी वजह से यहां पर हादसे होते हैं. बस्ती के अंदर से निकल रहे ट्रकों से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
इस हादसे को लेकर एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि खदान से बड़े पत्थर लादकर ट्रक आ रहा था. जिसके नीचे दबकर मासूम बच्ची की मौत हो गई. ग्रामीणों की मांग है कि इस रास्ते से ट्रक न गुजरे जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है. साथ ही यहां से धीमी गति से ट्रक निकले इसके लिए पुलिस के बेरियर लगाए जाएंगे और ब्रेकर बनाये जा रहे है. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.