Mainpuri News: इंजिनियर का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश
मैनपुरी के नगर पालिका घिरोर में एक अधिशासी अभियंता द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण ने जांच का आदेश दिए हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को मिटाने का दावा करती है. वहीं उनके ही अंडर में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने पर तुले हुए हैं. ऐसा ही मामला जनपद मैनपुरी के नगर पालिका घिरोर में देखने को मिला है. जहां एक अधिशासी अभियंता द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. बता दें जनपद मैनपुरी के घिरोर नगर पालिका में तैनात अधिशासी अभियंता नीलाव शल्या आगरा का रहने वाला है.
वीडियों हुआ वायरल
बता दें आरोपी 20 जुलाई 2021 में नगरपालिका का कार्यभार संभाला था तब से लेकर अब तक अधिशासी अभियंता खाऊ कमाऊ नीत के चलते विवादों के कटघरे में आए दिन बने रहे. जहां एक युवक से लाखों रुपए की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. रिश्वत देने वाले व्यक्ति ने उन्हें नोटों की दो गड्डियां उसके बाद नोट गिन गिन कर अलग से दिए हैं. जानकारी के मुताबिक अधिशासी अभियंता नीलाव शल्या अलीगढ़ के एक नगर पालिका में तैनाती वहां पर भी रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे.
UP के मंत्री सुनील भराला की अधिकारियों को चेतावनी, कहा - भ्रष्टाचार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
क्या कहा चेयरमैन प्रतिनिधि ने?
इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि घिरोर दिनेश कुमार जाटव से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि घिरोर नगर पंचायत में कोई भी टेंडर विनोद सुविधा शुल्क लिए नहीं करता है यहां तक दबी जुबान से लोगों ने जानकारी दी है कि अभी नगर पालिका में सफाई के नाम पर डेढ़ लाख रुपए का टेंडर उठने वाला ₹ 3,50000 में शुल्क लेकर उठाया है.
क्या कहा जिलाधिकारी ने?
वहीं संबंध में जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण से वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया के अधिशासी अभियंता का रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी.