Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) में जीआरपी पुलिस (GRP Police) को बड़ी सफलता मिली है, बुधवार की शाम को चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 से पुलिस ने एक शख्स को 36 लाख 12 हजार रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि वो अग्रवाल ज्वैलर्स के लिए काम करता है और सोना लेने के लिए जा रहा था. उसका कोलकाता (Kolkata) के लिए शिप्रा ट्रेन में रिजर्वेशन था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. 


36 लाख रुपये कैश के साथ युवक गिरफ्तार


खबर के मुताबिक जीआरपी पुलिस के हत्थे ये शख्स उस वक्त चढ़ा जब ये लाखों रुपयों से भरा पिट्ठू बैग लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचा. चैकिंग के दौरान जीआरपी को इसके पास से 36 लाख 12 हजार कैश बरामद हुआ. एक साथ इतना सारा कैश मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जीआरपी के अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो कटरा कोतवाली के चिनिहवा कुंआ के चौराहे पर स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स में नौकरी करता है और इस पैसे से सोना लेने के लिए जा रहा था. 


UP Politics: यूपी निगम चुनाव में किसे टिकट देगी BJP? प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आया बड़ा बयान


अग्रवाल ज्वैलर्स में काम करता है आरोपी
मिर्जापुर में अग्रवाल ज्वैलर्स की दुकान गणेश गंज मोहल्ला में है जिसके मालिक दीपक अग्रवाल हैं, आरोपी ओमप्रकाश इनकी दुकान पर नौकरी करता है और यहां से पैसा लेकर शिप्रा ट्रेन से कोलकाता जाने वाला था. जहां से इसके बदले आभूषण लेकर वापस आता है. ओमप्रकाश की जानकारी पर जीआरपी ने अग्रवाल ज्वेलर्स के मालिक दीपक अग्रवाल को बुलाया गया और इनकम टैक्स विभाग को भी इसकी पूरी सूचना दी गई. इनकम टैक्स के साथ मिलकर जीआरपी इस मामले की जांच में जुट गई. बरामद नोट 2000, 500 और 100 रुपए के है. इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार