Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश (UP) के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) के राजकीय अंबेडकर पार्क (Government Ambedkar Park) में गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के साथ बैठने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों को दूसरे गुट ने डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में पुलिस (Police) ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी फरार बताए जा रहे है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है.
अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अंबेडकर पार्क में शनिवार को शिवा (Shiva) नामक युवक एक लड़की के साथ घूमने गया था, जहां पहले से ही शिवपूजन (Shivpujan) और राधेश्याम (Radheshyam) नाम के दो युवक बैठे थे. बैठने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो काफी आगे बढ़ गई. आरोपी शिवा का गांव पार्क के पास है, उसने फोन कर कुछ लड़कों को बुला लिया, जो डंडा लेकर पहुंचे. लड़के शिव पूजन और राधेश्याम से मारपीट करने लगे. पीटे जाने पर शिवपूजन और राधेश्याम को चोटें आईं. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह राधेश्याम की मौत हो गई. मृतक का पोस्टमार्टम अकबरपुर कोतवाली पुलिस द्वारा कराया गया. मृतक के परिजनों की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
यह भी पढ़ें- Bypolls Result 2022: रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी बोले- ये 2024 चुनाव के दूरगामी संदेश
अपर पुलिस अधीक्षक ने यह कहा
अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) संजय राय (Sanjay Rai) ने बताया कि कल दोपहर दो बजे कोतवाली अकबरपुर (Akbarpur Kotwali) में अंबेडकर पार्क पड़ता है, वहां पर शिवा नाम का व्यक्ति, एक लड़की, जिससे उसने कोर्ट मैरिज की थी, उसके साथ घूमने गया था, वहां पर पहले से ही शिव पूजन और राधेश्याम दो युवक बैठे हुए थे, बैठने को लेकर इनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद वारदात हुई. अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने कहा, ''परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, दो की गिरफ्तारी हो गई है, अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर ली गई है और शीघ्र ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''
यह भी पढ़ें- Bypolls Results 2022: आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव में सपा की हार पर क्या बोले अखिलेश यादव? जानें