UP News: पत्नी से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, SP आवास के सामने खाया जहर, मौत
Pilibhit News: इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक ने एसपी आवास पर जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया है. युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया.
![UP News: पत्नी से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, SP आवास के सामने खाया जहर, मौत UP News man harassed by his wife in Pilibhit and consumed poisonous died in hospital ANN UP News: पत्नी से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, SP आवास के सामने खाया जहर, मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/1cdaf589524d46c40d45a4e52f17bf451707579517900664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पत्नी की तरफ से प्रताड़ित करने और पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न करने से आहत होकर एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसको पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती करवाया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं परिजनों ने बताया कि एसपी आवास पर जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया है. युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस का कहना है कि युवक ने कचहरी में जहरीले पदार्थ का सेवन किया था.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि एसपी आवास पर जहरीले पदार्थ का सेवन किया था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. दरअसल थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नगर पंचायत नौगमा पकड़िया का रहने वाले 26 वर्षीय प्रदीप का विवाह डेढ़ माह पहले थाना जहानाबाद क्षेत्र की एक युवती से हुआ था. आरोप है शादी के बाद से ही पत्नी विवाद करने लगी थी और कई शिकायती पत्र पुलिस को अपने पति के खिलाफ दिए थे.
अब कुछ दिन से पत्नी प्रदीप से 500000 रुपये की डिमांड कर रही थी, जिस पर प्रदीप ने भी पुलिस से पत्नी की करतूत की शिकायत की थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. परिजनों का आरोप है कि आहत होकर आज यानी 10 फरवरी को प्रदीप एसपी आवास पहुंचा और जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया था और रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि युवक ने कचहरी में जहरीले पदार्थ का सेवन किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही.
ये भी पढ़ें: UP News: 'राम का मंदिर बनाने से कुछ नहीं होगा', अमरोहा सांसद दानिश अली ने मोदी सरकार को घेरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)