Sultanpur News: मेनका गांधी ने कई गांवों में लगाईं जन चौपाल, ग्रमीणों की समस्याओं पर कही ये बड़ी बात
Maneka Gandhi Sultanpur Visit: सुल्तानपुर की सांसद और बीजेपी नेता मेनका गांधी ने जिले के कई गांवों में जन चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं निपटाने की बात कही.
UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और जिले की सांसद (Sultanpur MP) मेनका संजय गांधी (Maneka Sanjay Gandhi) ने अपने दौरे के पहले दिन सुल्तानपुर और जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र (Jaisinghpur Assembly Constituency) के सरवन, मिरदासपुर, परवर, सेउर चमुरखा, नैपुरा, बैथू और उघड़पुर गांव में जन चौपाल (Jan Choupal) के माध्यम से जनता की शिकायतों का निस्तारण किया. मेनका गांधी ने एक जुलाई को नकराही गांव में सड़क हादसे में मारे गए छह लोगों के परिजनों को सांत्वना देते हुए जिला प्रशासन (District Administration) को आर्थिक मदद दिए जाने के लिए निर्देश दिया.
मेनका गांधी ने चक विड़ार गांव में बीजेपी कार्यकर्ता मृतक मनोज वर्मा के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की. उन्होंने जासापारा गांव में महिला किसानों के साथ धान की रोपाई भी की. सांसद ने कहा कि हमें ऐसी ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लक्ष्य बनाकर काम करना है जिनमें अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने नागरिकों की समस्याओं को नहीं सुना है.
यह भी पढ़ें- Unnao News: गुमनाम चिट्ठी में साक्षी महाराज को मिली मारने की धमकी, अपनी सुरक्षा को लेकर CM योगी से करेंगे मुलाकात
मेनका गांधी ने आगे यह कहा
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चिन्हित कमजोर 255 बूथों की मजबूती के लिए सांसद, विधायक और छह सदस्यीय समिति कार्य कर रही है, पूर्ण विश्वास है कि जनता के बीच विश्वास कायम रखने में पूर्ण सफल होंगे.
मेनका गांधी ने कहा, ''प्रदेश की योगी सरकार की प्रत्येक परिवार को रोजगार दिलाने के लिए परिवार कार्ड बनाने की योजना युवा बेरोजगारों के लिए वरदान साबित होगी.'' वहीं, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के उत्पादन पर भी प्रतिबंध लगाकर इसे पूर्णतया बंद करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इसकी सफलता के लिए नागरिक भरपूर सहयोग करेंगे.