इकरा हसन को भेजा गया पाकिस्तान से आम! सांसद ने दर्ज कराई थाने में शिकायत, कहा- फर्जी है ये दावा
उत्तर प्रदेश स्थित कैराना से लोकसभा विधायक के बारे में दावा किया जा रहा है कि उन्हें पाकिस्तान से आम भेजे गए हैं.
Iqra Hasan News: उत्तर प्रदेश की कैराना (Kairana) सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद इकरा हसन (Iqra Hasan) बुधवार शाम एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गईं. वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि सांसद इकरा हसन के पास पाकिस्तान से आम की टोकरी आई है. सांसद इकरा हसन ने इस पोस्ट को पोस्ट में किए गए दावे को फर्जी बताते हुए पुलिस में मामले की शिकायत की है. पोस्ट में सांसद इकरा हसन के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य सांसदों के नाम लिखे गए थे.
वहीं इस मामले को लेकर सपा सांसद ने इकरा हसन का कहना है कि यह खबर पूरी तरह गलत है और इंटरनेट पर भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने इसके लिए विपक्षो जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग उनके दुष्प्रचार कर रहे हैं. कहा कि इस तरह की फर्जी खबर वायरल करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायेंगे.
कैराना विधायक ने पोस्ट पर लिया संज्ञान
दरअसल बुधवार की शाम इंटरनेट पर एक न्यूज पेपर की कटिंग वायरल हुई जिसमें लिखा था कि पाकिस्तान उच्चायोग से समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन समेत कई विपक्षी सांसदों को आम की टोकरियां भेजी गई हैं. इस खबर में पूर्व प्रधानमंत्री को भी आम भेजने की बात का जिक्र किया गया था. पोस्ट वायरल होने के बाद सांसद इकरा हसन के भाई कैराना विधायक नाहिद हसन ने इस पर संज्ञान लिया. विधायक ने इस पोस्ट को फर्जी करार देते हुए कहा कि जिसने भी ये किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं नाहिद हसन के प्रतिनिधि मनोज कुमार राणा ने इस पोस्ट को लेकर कहा कि फर्जी पोस्ट वायरल करने के वाले व्यक्ति के खिलाफ कैराना और दिल्ली में भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी. वायरल पोस्ट के संबंध में कैराना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की उत्तराखंड के CM धामी से मुलाकात, इन मु्द्दों पर हुई चर्चा