इटावा लायन सफारी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. सफारी के नकली आई कार्ड और नकली कागजात देकर लाखों रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित व्यक्ति सफारी का नकली आई कार्ड गले में डाल सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. इटावा एसएसपी ने कहां जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. 


पुलिस के पास पहुंचे पीड़ित


इटावा लायन सफारी पार्क में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी हो गई.पीड़ितों को नौकरी के आई कार्ड भी दे दिया गया.इसके बाद पीड़ितों ने सिविल लाइन पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.


जानकारी के मुताबिक इटावा लायन सफारी पार्क में वन मैनेजर की पोस्ट के लिए हरदासपुरा निवास एक युवक ने करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ ठगी की है. ठगी का आलम यह रहा कि पीड़ितों को फर्जी आई कार्ड,जॉइनिंग लैटर भी दे दिए गए. जब आरोपी से सैलरी और नौकरी जॉइन करवाने के लिए दवाब बनाया गया तो वह टाल मटोल करने लगा.जब पीड़ितों ने उसको दो दिन पूर्व उसके घर जाकर पकड़ा तो वह सभी को दिलासा देते हुए सफारी पार्क ले गया.वह वहां पीड़ितों को छोड़कर उस समय फरार हो गया, जब सफारी में सुरक्षा कर्मियों ने उसे गेट के अंदर घुसाने से मना कर दिया.इसके बाद पीड़ितों को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं. पीड़ितों में सिविल लाइन पुलिस को मामले की जानकारी दी.जिस पर पुलिस आरोपी के निवास पर  जांच पड़ताल करने पहुंच गई.हालंकि की पुलिस ने अब तक ठगी का मुकदमा दर्ज नही किया है.


पीड़ित ने क्या जानकारी दी


शिवम राजपूत नाम के एक पीड़ित ने बताया कि सुंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने हमसे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था.करीब 5 माह बीतने के बाद भी जब उससे सैलरी और सफारी में जॉइनिंग की बात की तो वह सफारी पार्क ले गया. वहां गेट पर खड़े कर्मचारियों ने उन्हें भगा दिया.इस बीच सुंदर सिंह वहां से भाग गया.जब उसके घर पहुंचे तो वह घर मे ताला लगाकर फरार होगया.शिवम ने बताया कि मेरे साथ और भी लोगों के साथ ठगी की गई है.


एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित थाने पर पहुंचे थे, फिलहाल मामले में छानबीन चल रही है.उन्होंने बताया कि चार लोग अपनी शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कितने लोग ठगी का शिकार हुए हैं, उसका भी संज्ञान लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


OBC आरक्षण से यूपी BJP अध्यक्ष तक... पिछले महीने यूपी की राजनीति में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जिसका होगा बड़ा असर


श्मशान घाट, पार्क और फिर बारात घर, बस्ती में एक ही जगह पर तीन योजनाओं में खर्च हुए 4.65 करोड़ रुपये लेकिन...