Sarojini Nagar News: बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की मां के निधन पर नेताओं ने जताया दुख, आगरा में हुआ था देहांत
Rajeshwar Singh Latest News: बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की मां तारा सिंह का आगरा में 24 मई को निधन हो गया था.
![Sarojini Nagar News: बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की मां के निधन पर नेताओं ने जताया दुख, आगरा में हुआ था देहांत UP News Many leaders of UP expressed grief over the death of BJP MLA Rajeshwar Singh mother in Lucknow Sarojini Nagar News: बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की मां के निधन पर नेताओं ने जताया दुख, आगरा में हुआ था देहांत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/db4e937de22145b6bbdcab3eeceb2893_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sarojini Nagar News: उत्तर प्रदेश में सरोजनीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश्वर सिंह की मां स्वर्गीय तारा सिंह का आगरा में 24 मई को निधन हो गया था. उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए रविवार को लखनऊ के आशियाना स्थित आवास पर तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान देशभर की कई बड़ी राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी मौजूद रहीं. इस मौके पर करीब 10 हजार से अधिक लोगों ने उनकी स्वर्गीय माता को श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉ राजेश्वर सिंह की तरफ से तेरवीं संस्कार कार्यक्रम में आए सभी लोगों को गीता भेंट की गई.
विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की माता के निधन की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आवास पहुंच कर उनकी मां के पार्थिव शरीर पर पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी डॉ राजेश्वर सिंह की माता के गोलोकगमन पर गहरा दुःख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की थी.
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, राजनेताओं, आईएएस, आईपीएस और शुभचिंतकों ने श्रद्धांजलि देकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.
तेरहवीं संस्कार में ये बड़े नेता हुए शामिल
तेरहवीं संस्कार में राजेश्वर सिंह के परिजनों के अलावा यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, रामपुर खास विधायक आराधना मिश्रा 'मोना', कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण, समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, पूर्व विधायक शंकरी सिंह सहित अन्य कई राजनेताओं ने शिरकत की और दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने तेरहवीं का प्रसाद भी ग्रहण किया.
ये भी पढ़ें-
Hapur Factory Blast: खिलौना बंदूक बनाने में बारूद का हुआ था इस्तेमाल, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)