Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक प्रेमी युगल की बिहारीगढ़ थाने में शादी कराई गई है. युवक-युवती के परिजनों की सहमति से शादी की यह रस्म अदा की गई. पुलिस अधीक्षक (एसपी) देहात अतुल शर्मा ने बताया कि बिहारीगढ़ थाने को अब्दुलापुर गांव के एक निवासी ने अपनी 19 साल की बेटी के लापता होने की सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार शाम ग्राम रहीमपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से युवती को बरामद कर लिया. शर्मा ने बताया कि युवक सूरज (21) और युवती मिनाक्षी (19) दोनों ने खुद के बालिग होने का प्रमाण दिया और शादी करने की इच्छा जाहिर की.


थाने में ही पंडित को बुलाकर शादी करा दी गई


एसपी के मुताबिक, युगल एक ही समुदाय के हैं और एक दूसरे से शादी कर साथ रहना चाह रहे थे. शर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने युगल के परिजनों को थाने बुलाया और दोनों के अभिभावकों को समझाया, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने उनकी शादी के लिए सहमति दे दी. उन्होंने बताया कि इसके बाद बिहारीगढ़ थाने में ही पंडित को बुलाकर समाज के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई.


वहीं दूसरी तरफ सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र की राधा विहार में बारात लेकर पहुंचे एक व्यक्ति की पहली पत्नी ने बारात में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. युवती अपने परिजनों के साथ शादी को रोकने पहुंची. युवती ने थाने में पहुंचकर अपने पति के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस युवती के साथ शादी में पहुंची और दूल्हे को अपने साथ थाने लेकर आ गई. पहली और दूसरी पत्नी के परिजन व दूल्हा पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए. घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: जानिए- CM योगी आदित्‍यनाथ ने किसे बताया भस्‍मासुर? लोगों से की सतर्क रहने की अपील


kolaghat Bridge Collapse: देखते ही देखते धराशाई हो गया शाहंजहांपुर का कोलाघाट पुल, देखें वीडियो