Mathura News: महाराष्ट्र से मथुरा आए हॉकी खिलाड़ी की यमुना नदी में डूबने से मौत, प्रतियोगिता में लेना था भाग
महाराष्ट्र से मथुरा आए हॉकी के खिलाड़ी की यमुना में डूबने से मौत हो गई. बता दें कि वृन्दावन भ्रमण के पश्चात युगल घाट पर यमुना नदी में नहाने गए थे.
UP News: मथुरा में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने महाराष्ट्र के जलगांव से आए युवक की यमुना नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हॉकी टीम के कई सदस्य सुबह वृन्दावन भ्रमण के पश्चात युगल घाट पर यमुना नदी में नहाने गए थे. उन्हीं में शामिल अर्णव (20) अनजाने में गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा. साथियों के शोर मचाने पर किनारे पर मौजूद नाविकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह उन्हें नहीं मिला. करीब एक घंटे बाद उसकी लाश बरामद हुई.
युवक के यमुना में डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने उसे तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Varanasi Serial Blast Case: गाजियाबाद की कोर्ट ने आरोपी वलीउल्लाह को माना दोषी, सुनाई फांसी की सजा
रविवार को हुई थी एक युवक की मौत
बता दें कि रविवार को रिफाइनरी क्षेत्र के कोइला घाट पर यमुना में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो किशोरों को डूबते हुए साहसी युवक ने बचा लिया. यह तीनों किशोर रमणरेती से लौटकर यमुना स्नान करते हुए हादसे का शिकार हुए. सूचना पर पहुंची रिफाइनरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना रिफाइनरी की गिर्राज वाटिका निवासी छीतो(14) पुत्र दर्शन सिंह, लव (13) पुत्र जयवीर सिंह यादव और राहुल(14) पुत्र जयवीर सिंह रविवार सुबह 8:30 बजे महावन के रमणरेती के लिए नाव से निकले. करीब 10:30 बजे तीनों दोस्त घर लौट रहे थे. लौटते वक्त कोइला घाट पर स्नान करने रुक गए. नहाते हुए तीनों गहरे पानी में डूबने लगे. ऐसा होते देख कोइला घाट के युवक रवि ने देख लिया. उसने दो को तत्काल बचा लिया. छीतो को बचाने को हाथ पकड़ा पर फिसल गया.