Mau Loot: मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक (Union Bank) की लघु शाखा के संचालक से तीन बाइकसवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर 1.90 लाख रुपये लूट लिए. ये घटना सरसेना पुलिस चौकी (Mau Police) से आधा किलो मीटर दूर हुई. पीड़ित इरशाद रोजाना की तरह अपनी दुकान खोल रहे थे तभी तीन बाइकसवार बदमाश आए और उनके सिर पर तमंचा लगाकर पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तमंचे की नोक पर लूटे 1.90 लाख रुपये
खबर के मुताबिक ये घटना मंगलवार सुबह 9.15 मिनट की है. जब पीड़ित इरशाद यूनियन बैंक की लघुशाखा खोल रहे थे. तभी 3 बदमाशों ने कट्टा सटाकर उनसे एक लाख नब्बे हजार रुपये, दो मोबाइल, लैपटॉप और फिंगर मशीन छीनकर फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक इन बदमाशों ने उन पर तमंचा तानते हुए कहा कि ज्यादा शोरगुल करोगे तो अभी गोली मार दूंगा, जिसके बाद उन्होंने उनके हाथ से रुपयों से भरा भैग छीन लिया और भाग निकले. जिसके बाद इरशाद ने शोर मचाया और वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए. आसपास के लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
Kedarnath News: केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने व बंद करने के समय में हुआ बदलाव, जानिए पूरी डिटेल
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थानाध्यक्ष हरेराम मौर्या तथा क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, पुलिस जल्द ही उनकी गिरफ्तारी करके मामले की खुलासा करेगी.
ये भी पढ़ें-