Madrasa Survey: मऊ में भी पूरा हुआ मदरसा सर्वे, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों के खिलाफ एक्शन की तैयारी
य़ूपी में कई जिलों में मदरसे का काम लगभग पूरा हो गया है. सर्वे रिपोर्ट में कई मदरसे गैर-मान्यता प्राप्त मिले हैं यानि उन्हें मदरसा बोर्ड से मान्यता नहीं मिली हुई है. मऊ में भी ऐसे मदरसा मिले हैं.
![Madrasa Survey: मऊ में भी पूरा हुआ मदरसा सर्वे, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों के खिलाफ एक्शन की तैयारी UP News mau administration completed madrasa survey 26 found non registered ann Madrasa Survey: मऊ में भी पूरा हुआ मदरसा सर्वे, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों के खिलाफ एक्शन की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/aff5c2d9ea5768cb2d9dd4b29bac4c441665805976389584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ जिले में मदरसों के सर्वे (Madrasa Survey) का काम पूरा कर लिया गया है. यहां कई गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे पाए गए हैं जिनपर एक्शन की तैयारी की जा रही है. फिलहाल इन मदरसों की सूची तैयार कर जिला प्रशासन सरकार को भेजेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मऊ में कुल 26 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे पाए गए हैं.
जिलाधिकारी को फिलहाल भेजी गई है रिपोर्ट
जिला प्रशासन ने इन मदरसों का डेटा इकट्ठा कर रही है और इसके बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. इससे पहले मऊ के एसडीएम और समाज कल्याण अधिकारी की टीम ने पूरे जिले का दौरा कर सर्वे किया. सर्वे के दौरान 12 बिंदुओं पर मदरसों से पूछताछ की गई जिनमें 26 मदरसे उनपर खरे नहीं उतर पाए. इस सर्वे को लेकर एसडीएम हेमंत चौधरी ने बताया कि कुल 26 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं. उनकी पूरी सूची तैयार कर ली गई है. उनके खिलाफ एक्शन की तैयारी चल रही है. शासन को भी पूरी रिपोर्ट भेजी जा रही है. फिलहाल जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है. एसडीएम हेमंत कुमार ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यूपी में कई मदरसों ने नहीं कराया पंजीयन
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से सभी जिलों के मदरसों की जांच की जा रही है. इस सर्वे के दौरान कई मदरसे गैर-मान्यता प्राप्त मिले हैं जिनमें सहारनपुर का दारुल उलूम देवबंद भी है. ये सभी वैसे मदरसे हैं जिन्हें यूपी मदरसा बोर्ड से मान्यता नहीं मिली हुई है. इस्लाम के जानकारों का कहना है कि दारुल उलूम इस्लामिक शिक्षा का बड़ा केंद्र है और उसे किसी बोर्ड से मान्यता की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें -
Gonda News: सांसद बृजभूषण ने अतीक अहमद को बताया पुराना हिंदू, केजरीवाल को लेकर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)