Mau Crime News: बैंक मैनेजर से लूट करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Mau News: यूपी के मऊ जनपद में शनिवार को पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने थाना चिरैयाकोट अंतर्गत यूनियन बैंक के फ्रेंचाइजी से एक लाख 90 हजार रुपये लूटे थे.
UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में शनिवार को थाना चिरैयाकोट अंतर्गत यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक से एक लाख 90 हजार की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. बता दें कि शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट के 70 हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल और दो तमंचा बरामद किया है. दरअसल, चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना बाजार में दिनदहाड़े यूनियन बैंक के फ्रेंचाइजी के संचालक से चाकू दिखाकर एक लाख 90 हजार रुपये लूट लिए. लुटेरों ने बाइक से घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पूरे बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ था. वहीं पुलिस की एसओजी टीम ने दो लुटेरों सर्वेश त्रिपाठी आनंद यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन अपराधी पंकज यादव, अरविंद यादव, मुलायम यादव अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
एक लाख 90 हजार की हुई थी लूट
बता दें कि चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक के संचालक से एक लाख 90 हजार रुपये की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा था. मऊ पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी का कहना है कि दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 70 हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल दो तमंचा बरामद किया गया हैं. वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. इन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है. मामले की जांच करके इन पर कार्रवाई की जाएगी. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी अभी और करेगी परेशान, जानिए कबसे शुरू होगी बारिश