Mau Crime News: यूपी के मऊ जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में आठ शातिर बदमाशो गिरफ्तार किए गए हैं. बदमाशों के कब्जे से चोरी की 13 मोटरसाईकिल, तीन पिस्टल और रिवाल्वर सहित कुल 6 अवैध असलहा और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम, एसओजी, सर्विलांस और सराय लखंसी और थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया.
13 चोरी की मोटरसाईकिल हुई है बरामद
बता दें कि भीरा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान परासखाड़ की ओर से आ रही तीन मोटरसाईकिल पर सवार 8 व्यक्तियों को रोकने के इशारे पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किए. जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाशी के दौरान के कब्जे से 6 अवैध असलहा और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बदमाश ने बताया कि उक्त तीनों मोटरसाईकिल चोरी की है और 13 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया.
पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने क्या कहा?
वहीं पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने बताया कि हौसला और 13 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. हाल ही में ही चोरी किए गए मोटरसाइकिल के बाद उनके ऊपर लगातार निगरानी रखी जा रही थी और आज उनको गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें 8 चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 13 मोटरसाइकिल अवैध हथियार के बरामद किए गए है.
Kanpur News: आज कानपुर में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कमिश्नरेट ने जारी की यह ट्रैफिक एडवाइजरी, इन वाहनों के लिए बदला रूट