UP News: मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर में बिजली की समस्या इस कदर बढ़ गई है कि मोहल्ले वासी काफी आक्रोश में हैं. वहीं मोहल्ले वासियों का आरोप है कि सरकार के आदेश के बाद भी मात्र 5 घंटे बिजली मिलती है. लोगों का आरोप है कि जब से बिजली विभाग के जेई इंतजार अहमद आए हैं तब से बिजली की व्यवस्था बेहाल हो गई हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जेई द्वारा मनमानी धन उगाही की जाती है और ट्रांसफार्मर को अपने घर में रखकर उसे पैसे लेकर ही सप्लाई किया जाता है.
कई बार की गई है शिकायत
बिजली को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन समस्या अब तक हल नहीं की गई. वहीं जेई इंतजार अहमद के स्थानांतरण के संबंध में भी कई बार उच्च अधिकारियों को और ऊर्जा मंत्री को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया. जिस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. आरोप है कि जेई इंतजार अहमद आए दिन लोगों से मनमानी धन उगाही कर रहा है और बिजली की सप्लाई के लिए भी लोगों से पैसा वसूलता हैं. बता दें कि मऊ एक बुनकरों का क्षेत्र हैं जिससे बिजली को लेकर सबसे बड़ी समस्या बनी है.
क्या कहा अधिकारी ने?
इस मामले में अधिशासी अभियंता द्वितीय विद्युत खंड गुलाब का कहना है कि उन्हें अपने इस पद पर आए हुए अभी दो दिन हुए हैं. मामला मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है. उसकी पूरी जांच कराई जाएगी और जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
Etah Accident: आवारा पशु से टकराकर पलट गई यूपी रोडवेज की बस, एक यात्री की मौत, 14 घायल