Mau News: यूनिवर्सिटी से परीक्षा केन्द्र तक नहीं पहुंचा एलएलबी का पेपर, परीक्षा रद्द, छात्रों ने किया हंगामा
Mau LLB Students Protest: यूपी के मऊ में एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा रद्द हो गई, जिसकी वजह से छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने जमकर हंगामा किया.
Mau LLB Students Protest: यूपी के मऊ (Mau) में आज उस वक्त हंगामा हो गया जब एलएलबी (LLB) द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा ही नहीं हो पाई क्योंकि यूनिवर्सिटी (University) से इनका पेपर ही कॉलेज कर नहीं पहुंच पाया था. आज यानी 25 अगस्त को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक ये परीक्षा होनी थी. ये परीक्षा शहर के प्रतिष्ठित डीसीएसके महाविद्यालय (DCSK College) में सम्पन्न होना थी. यहां पर तपेश्वर धर्मेश्वर विधि कॉलेज गंगाऊपुर का परीक्षा केंद्र था. परीक्षा कैसिंल होने की वजह से छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने यहां जमकर हंगामा भी किया.
एलएलबी की परीक्षा रद्द होने से छात्र परेशान
दरअसल एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के अंतिम पेपर में दो पेपर ऑप्शनल थे जिनमें 1 पेपर राइट ऑफ इंफॉर्मेशन था और दूसरा पेपर लॉ ऑफ इंश्योरेंस था. जिसमें राइट ऑफ इंफॉर्मेशन के लगभग 113 परीक्षार्थी सम्मिलित थे और परीक्षा कक्ष में उन सभी परीक्षार्थियों को लॉ ऑफ इंश्योरेंस का पेपर सुबह 8:10 बजे प्राप्त हुआ, जिसमें परीक्षार्थियों द्वारा आपत्ति की गई तो पता चला कि राइट ऑफ इंफॉर्मेशन का पेपर परीक्षा केंद्र पर आया ही नहीं है.
थोड़ी दर बाद करीब साढ़े आठ बजे यूनिवर्सिटी से निर्देश आया कि आज की परीक्षा को निरस्त किया जाता है. इस परीक्षा की तिथि पुनः जल्द ही घोषित की जाएगी. आपको बता दें कि पिछले साल प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध थी, लेकिन दूसरे सेमेस्टर में सम्राट सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ से संबद्ध कर इसे सम्पन्न कराया जा रहा था.
परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने किया हंगामा
बहरहाल परीक्षा रद्द होने की वजह से दूर-दूर से आए छात्रों में खासी नाराजगी देखने को मिली. परीक्षाकेंद्र से बाहर निकलते ही उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
Bhupendra Chaudhary Profile: भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था चुनाव, ऐसे BJP में हुई थी एंट्री
परीक्षा रद्द होने पर बोले प्रधानाचार्य
इस मामले में डीसीएसके के प्रधानाचार्य डा. सर्वेश पांडे ने बताया कि आज एलएलबी विद्यालय के छात्रों द्वारा वैकल्पिक विषय का जो चुनाव किया गया था. उसका प्रश्न पत्र किन्ही कारणों से विश्वविद्यालय द्वारा नहीं भेजा गया. जिसकी वजह से इतने छात्रों की परीक्षा आज नहीं हो पाई. इस बारे में संबधित अधिकारियों से बात की गई है. आगामी 2 से 3 दिनों के अंदर उन परीक्षार्थियों की परीक्षा संपन्न करवा ली जाएगी. जबकि एलएलबी के अन्य छात्र नियमानुसार परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने परीक्षा को पूर्ण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
UP BJP Chief: भूपेंद्र सिंह चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, योगी सरकार में हैं मंत्री