(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mau News: मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य उमेश सिंह के जब्त मकान में भीषण आग, पुलिस महकमे में हड़कंप
Mau Fire: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह के 46 करोड़ के मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस मकान को पिछले दिनों ही पुलिस ने सील किया था. आग की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
Mau Fire: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी उमेश सिंह के 46 करोड़ के मकान में आग (Fire) लगने से हड़कंप मच गया. ये घर थाना सराय लखंसी के अंतर्गत भुजोड़ी सिविल लाइन एरिया में आता है. उमेश सिंह के इस मकान को पुलिस (Police) ने सील किया हुआ था. मकान में अचानक लगी आग की खबर मिलते ही पूरे महकमे में खलबली मच गई. आनन फानन में पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका.
46 करोड़ के मकान में आग लगने से हड़कंप
इस मामले पर उमेश सिंह के भाई राजेश सिंह का आरोप है कि उन्होंने बार-बार अपने सील मकान की सुरक्षा की गुहार जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों से लगाई है लेकिन उनकी तरफ से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया ना ही कोई सील मकान के सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई. जिसके कारण इस तरह की घटना घटित हुई है. उन्होंने बताया कि इस सील मकान में अंदर में चोर चोरियां कर रहे हैं और हम लोग प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. इसमें एक चोर को पुलिस पकड़ कर ले गई है वहीं अंदर रह गए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
Watch: आजमगढ़ में अखिलेश यादव पर फिर बरसे ओम प्रकाश राजभर, राम और रामायण से रावण तक का किया जिक्र
एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक
सीओ अग्निशमन सुभाष ने बताया कि आग को बुझाते-बुझाते एक कमरा पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया, वहीं दूसरे कमरे में लगी आग को कुछ हद तक काबू पा लिया गया है. इस आग की वजह से मकान को कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इस बात का आंकलन नहीं किया जा सका है. ये आग कैसे लगी और इसके कारण क्या रहे इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं. आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के करीब उमेश सिंह के अवैध कमाई से बने इस 46 करोड़ की लागत के मकान को 7 सितंबर 2022 को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया था.
ये भी पढ़ें-