Mau Crime News: यूपी के मऊ (Mau) जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष के भतीजे को सरेआम बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारने की घटना सामने आई है. बीजेपी नेता का भतीजा अजय दुबे किसी काम से बाजार आया हुआ था, तभी मुख्तार अंसारी गैंग (Mukhtar Ansari Gang) के सदस्य पंकज सिंह ने उसे गोली मार दी. ये गोली अजय की दाहिनी जांघ पर लगी है. जिससे युवक वहीं गिर पड़ा. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. युवक को मऊ के अस्तपाल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
भरे बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली
ये घटना मऊ थाना कोतवाली के अंतर्गत भीटी क्षेत्र की बताई जा रही है. आरोपी पंकज सिंह मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है जो चक्रवात फॉर्म का संचालक है. इसके परिवार पर गैंगस्टर के तहत पहले ही कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है. खबर के मुताबिक अजय दुबे बाजार में सामान लेने गया था. तभी वहां पंकज सिंह और उसका साथी टिल्लू आया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद पंकज ने अजय को गोली मार दी, गोली उसकी दाहिनी जांघ के आप-पार हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सीओ सिटी मऊ धनंजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अजय दुबे पुत्र अशोक दुबे निवासी मऊ के रहने वाले हैं. वो बाजार में कुछ सामान खरीद रहे थे, वहीं पंकज सिंह और एक लड़का टिल्लू आए और इनके साथ गाली-गलौज करने लगे. बहस के दौरान पंकज सिंह ने पिस्टल निकाल कर दाहिने जांघ पर गोली मार दी. इनके साथी इन्हें अस्पताल लेकर आए और पुलिस को सूचना दी. अजय दुबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत खतरे के बाहर है.
सीओ सिटी के मुताबिक डेढ़ महीने पहले पंकज सिंह से पिस्टल बरामद हुई थी. वो इस मामले में जेल भी गया था और इन दिनों जमानत पर चल रहा है. पंकज मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा है. उसके परिवार के खिलाफ 14(1) में कार्रवाई हुई है उनकी संपत्ति और सारी गाड़ियां भी जब्त हुई हैं.