UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के बागी रामजीत राजभर (Ramjit Rajbhar) ने पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर उनकी हत्या करवाना चाहते हैं क्योंकि वो उनके बहुत सारे राज जानते हैं. रामजीत ने कहा कि उन्होंने ये खुलासा किया था कि ओपी राजभर पैसे लेकर टिकट बेचते हैं, जिसके बाद से वो नाराज हैं. जिसकी वजह से अब उनकी जान को खतरा बना हुआ है. रामजीत राजभर ने सरकार से अब अपनी सुरक्षा की मांग भी की है.  

 

ओम प्रकाश राजभर पर गंभीर आरोप

रामजीत राजभर ने कहा कि टिकट को लेकर ओम प्रकाश राजभर पर लगे आरोप और सुभासपा के टूटने के बाद से वो नाराज हैं. पार्टी के कई कार्यकर्ताओं उन्हें गालियां दे रहे हैं, जिसके बाद से उनकी जान को खतरा बना हुआ है. रामजीत ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर कभी भी मेरी हत्या करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि "यूपी विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर ने ईडी और सीबीआई तक मामला पहुंचने के बाद अब्बास अंसारी को पैसे लेकर टिकट दिया था और अब पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाया है कि राजभर के समर्थक उनके साथ गाली गलौज कर रहे हैं और उनकी हत्या की फिराक में हैं इसलिए मेरी सरकार से मांग है कि मुझे पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए नहीं तो वो मेरी हत्या करवा देंगे." 

 

सुभासपा के बागी नेता और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष रामजीत राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी के ईडी के शिकंजे में फंसने के बाद से ओम प्रकाश राजभर ने उनसे दूरी बना ली है. इसके बाद से ही उनकी जान को खतरा बना हुआ है. वो ओम प्रकाश राजभर कई राज जानते. 

 

ये पहली बार नहीं है जब रामजीत राजभर ने ओम प्रकाश राजभर पर इतने गंभीर आरोप लगाए हों. इससे पहले भी जब उन्होंने सुभासपा के खिलाफ बगावत का झंडा थामा था तब भी उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि सुभासपा को जो केन्द्रीय दफ्तर बना है वो मुख्तार अंसारी के पैसों से बना है. यही नहीं उन्होंने दफ्तर की जांच कर उसे ध्वस्त कराने की मांग तक की थी.