Bareilly News: आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने एक बार फिर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. रजा ने कहा कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद मुसलमानों में जबरदस्त गुस्सा है. जगह- जगह इस गुस्से का इजहार करने लोग सड़कों पर उतर रहे हैं, लेकिन अफसोस की बात अभी तक नूपुर शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर मांग करते हैं कि नूपुर शर्मा को जल्द गिरफ्तार किया जाए.


'बरेली से उठेगी आवाज'
मौलाना तौकीर रजा ने कहा, "बरेली अहले सुन्नत का मरकज है, देश दुनिया की नजरें बरेली पर लगी हैं. लोग चाहते हैं के पैगंबर मोहम्मद पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बरेली से आवाज उठे. इस संबंध में हमनें 10 जून को विरोध प्रदर्शन का एलान करने के बाद दूसरे समुदाय के गंगा स्नान को देखते हुए तारीख को आगे बड़ा दिया था 17 जून को पुलिस /प्रशासन से सहयोग के आधार पर तारीख को फिर बदलना पड़ा. हम शुक्रगुजार हैं सभी मुसलमानों के दो बार तारीख बदलने के बाद भी उन्होंने सब्र पेश किया. हमारी अपील पर जुमे की नमाज अदा कर लोग बिना किसी प्रदर्शन के अपने अपने घरों को वापस लौट गए."


19 जून को होगा प्रदर्शन
मौलाना ने आगे कहा, "19 जून रविवार को दो बजे बाद से इस्लामिया ग्राउंड में नामूस ए रिसालत पर यौमे दुरूद होगा. साथ ही नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग के साथ साथ मुल्क में अमन ओ अमान, मुल्क में नफरतों के खात्मे, मुल्क की तरक्की के लिए दुआ के बाद महामहिम को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा." उन्होंने बताया कि ये धरना प्रदर्शन बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. वहीं आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि इस्लामिया ग्राउंड में धरना प्रदर्शन की अनुमित मिल गई है. रविवार 19 जून को जोहर की नमाज के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Bareilly News: बरेली की 1356 मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से हुई जुमे की नमाज, पुलिस अफसरों ने ली राहत की सांस


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के विरोध में गोरखपुर में भी हिंसा, पूर्वोत्तर रेलवे ने कैंसिल की 34 ट्रेन, जानिए पूरी लिस्ट