Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, कहा- 'मुझे भगवान राम ने बुलाया है, इसलिए आया हूं'
Ayodhya News: मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हम को किसी ने बुलाया नहीं हमको तो प्रभु श्रीराम ने बुलाया है.'
![Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, कहा- 'मुझे भगवान राम ने बुलाया है, इसलिए आया हूं' up news Mauritius President Prithvirajsing Roopun worship in Ayodhya and said Lord Ram has called me ann Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, कहा- 'मुझे भगवान राम ने बुलाया है, इसलिए आया हूं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/9ad8d192bbcfdf0a284b21bffc1479391669099091991275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह (Prithvirajsing Roopun) सोमवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में दर्शन पूजन किया. इसके बाद वो श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) गए और भगवान राम के दर्शन और पूजा अर्चना की. यही नहीं उन्होंने निर्माणाधीन भव्य और दिव्य राम मंदिर को भी देखा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की और कहा कि भगवान श्रीराम (Shri Ram) ने उन्हें बुलाया है इसलिए वो यहां पर आए हैं.
मॉरीशस के राष्ट्रपति ने किए रामलला के दर्शन
लखनऊ से सड़क मार्ग के जरिए अयोध्या पहुंचने के बाद मॉरीशस के राष्ट्रपति हनुमानगढ़ी श्री राम जन्मभूमि और कनक भवन में दर्शन पूजन करने के लिए गए. इस दौरान वो पूरी श्रद्धा और निष्ठा से भगवान के सामने नतमस्तक हुए. श्री राम मंदिर में पूजा के दौरान उन्होंने रामलला की आरती भी की. वहीं हनुमानगढ़ी में उन्होंने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ संकटमोचन की अर्चना की.
राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि "मेरी दो दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ जी मुलाकात हुई. उन्होंने मुझे अयोध्या आने के लिए कहा. मुझे पता था कि यहां पर निर्माण कार्य हो रहा है फिर भी उन्होंने कहा कि आप दर्शन कर सकते हैं. उस कृपा से मैं यहां आया हूं और मुझे यहां पर श्री राम जी और माता सीता जी के दर्शन का सौभाग्य मिला है. मैं और मेरी पत्नी आई हुई है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस काम में लगे हैं इंजीनियर, मजदूर सभी को इतिहास को पुनर्जीवित करने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है.
इस बारे में जानकारी देते हुए हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मॉरीशस के राष्ट्रपति महोदय ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच हनुमान जी के दर्शन किए. इसके बाद उन्हें प्रसाद के साथ अंगवस्त्र भेंट किया गया. यहां से वो रामलला का दर्शन करने गए. दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि 'हम को किसी ने बुलाया नहीं हमको तो प्रभु श्रीराम ने बुलाया है.' उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी सनातन परंपरा हमारा वैभव जो वसुदेव कुटुंबकम के भाव से जो कार्य करते हैं हम लोग जो कार्य करते हैं इस कड़ी में माननीय राष्ट्रपति महोदय ने भगवान राम के दर्शन किए हैं.
ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में फिर हुआ 6 IAS अफसरों का तबादला, चार मंडल के बदले गए कमिश्नर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)