UP News: 2024 चुनाव को लेकर मिशन मोड में मायावती, BSP का युवाओं के लिए बड़ा एलान, पार्टी को मिलेगी धार!
UP News: बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) दलित-पिछड़ों को जुटाने में लगे हुए हैं, वहीं यूपी में अपने जनाधार के लिए संघर्ष कर रही बसपा अपनी नई रणनीति पर काम कर रही है.
UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का 15 जनवरी को 67वां जन्मदिन है और बसपा की तरफ से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मायावती का जन्मदिन मनाया जाएगा. इसी बीच बसपा की तरफ से युवाओं के लिए एक बड़ा एलान किया गया है. 2024 चुनाव को लेकर मयावाती मिशन मोड में हैं और उन्होंने बीएसपी में 50% युवाओं की भागीदारी का आह्वान किया है. इस बात की जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) ने दी है.
बसपा नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट कर लिखा- "एक मजबूत देश बनाने और जातीय अत्याचार खत्म करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. आदरणीय मायावती जी ने इसलिए मिशन की सफलता के लिए बीएसपी में 50% युवाओं की भागीदारी का आह्वान किया है. युवा ही बीएसपी और देश का भविष्य है. राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं." इसके साथ ही आकाश आनंद दलित-पिछड़ों को जटाने में लगे हुए हैं, वहीं यूपी में अपने जनाधार के लिए संघर्ष कर रही बसपा अपनी नई रणनीति पर काम कर रही है.
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएगी. वहीं बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन को लेकर कैलाश खैर ने गाना गाया है और इस गाने को 15 जनवरी पर रिलीज किया जाएगा. बसपा के एक नेता ने कहा कि मायावती के जन्मदिन पर मुख्य समारोह लखनऊ में पार्टी कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, पार्टी कार्यकर्ता केक काटने और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए जिला कार्यालयों में इकट्ठा होंगे.
बसपा यूपी अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का बीजेपी पर हमला
वहीं बसपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पिछले कई दिनों से सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और सपा पर हमलावर हैं. बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मुरादाबाद में मंडलीय सम्मेलन के दौरान महंगाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. बसपा नेता विश्वनाथ पाल ने कहा कि आज हर चीज के दाम बढ़ गए हैं और इस समय किसान व नौजवान परेशान हैं. इसके साथ ही उन्होंने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक, ब्राह्मण और क्षत्रियों को एकजुट होकर बसपा सुप्रीमो मायावती को मजबूत करने की अपील की.
UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर जफर इस्लाम का पलटवार, कहा- सपा-बसपा खत्म हो गई शायद उसी को...