Presidential Election 2022 Voting: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर आज मतदान हो रहा है. यूपी विधानसभा (UP Assembly) में इसके लिए मतदान किया जा रहा है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्वीट किया और सभी लोगों से अपनी अंतरात्मा के आधार पर वोट करने की अपील की. मायावती ने कहा कि बीएसपी ने ही सबसे पहले द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने का एलान किया था. 


मायावती ने किया ट्वीट


मायावती ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कहा कि "बीएसपी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा पार्टी व मूवमेन्ट की सोच के मुताबिक ही आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले अपना समर्थन देने की घोषणा की. कमजोर वर्गों के अन्य लोगों से भी उन्हें आज अपनी अन्तरात्मा के आधार पर वोट देने की अपील.''


 


बसपा ने द्रौपदी मुर्मू को दिया समर्थन


दरअसल, एनडीए ने जब द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तो मायावती ने ही सबसे पहले उन्हें समर्थन देने का एलान किया था. उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देते हुए कहा कि सिर्फ अनुसूचित जनजाति की महिला होने की वजह से ही उनकी पार्टी ने मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन देने का एलान किया है. इसे सत्ताधारी बीजेपी या एनडीए की हिमायत के तौर पर नहीं देखना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा ने ये फैसला स्वतंत्र होकर किया है. ये न सत्तापक्ष के समर्थन में है न विपक्ष के खिलाफ. 


राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग


आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम पांच बजे तक चलेगी. देश के राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया संसद और सभी राज्यों की विधानसभा में चल रही है. जहां सभी विधायक, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान करेंगे. 21 जुलाई को मतगणना होगी, जिसके बाद पता चलेगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा.


ये भी पढ़ें- 


Presidential Election 2022 Voting: सपा ने व्हिप जारी कर बागियों को दी चेतावनी, शिवपाल सिंह यादव पर कही ये बात