(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Firozabad: एमबीबीएस छात्र ने कॉलेज कैंपस के हॉस्टल में लगाई फांसी, आक्रोशित छात्रों ने हाइवे किया जाम
UP News: छात्र के पिता ने कॉलेज स्टाफ पर अपने बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अंडेंटेंस कम होने की वजह से उसे पेपर नहीं देने दिया गया जिससे उसने आत्महत्या कर ली.
Firozabad News: फिरोजाबाद में MBBS प्रथम वर्ष के छात्र ने मेडिकल कॉलेज के परिसर में बने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र का शव शुक्रवार को फंदे से लटका मिला. मृतक छात्र शैलेंद्र कुमार फिरोजाबाद (Firozabad) के कौशल्या नगर का रहने वाला था.
पिता ने कॉलेज स्टाफ पर लगाया बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप
बेटे की मौत पर उसके पिता उदय सिंह ने आरोप लगाया कि कॉलेज का स्टाफ उसे परेशान करता था जिसको लेकर उसने कई बार घर पर शिकायत दी थी. उन्होंने कहा कि अटेंडेंस को लेकर उसे परेशान किया जाता था और आज भी ऐसा ही हुआ. पिता ने कहा कि कॉलेज के नोडल अधिकारी ने शैलेंद्र से कहा था कि अटेंडेंस कम होने की वजह से वह पेपर नहीं दे पाएगा.. आज उसका फिजियोलॉजी का पेपर था. उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया. इसके बाद वह अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आक्रोशित छात्रों ने नेशनल हाइवे किया जाम
पेपर देकर लौटे उसके दोस्त जब उसके कमरे में आए जो उन्होंने शैलेंद्र को फंदे पर लटका पाया जिसके बाद उन्होंने उसे फंदे से उतारकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने जिला अस्पताल के सामने नेशनल हाइवे नंबर दो को जाम कर दिया. करीब डेढ़ से दो घंटे तक जाम लगा रहा. भारी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन और नगर विधायक मनीष असीजा ने जाम को खुलवाया. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है.
अस्पताल पर भी लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
मृतक के पिता ने कहा कि उनकी कल रात आखिरी अपने बेटे से बात हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि स्टाफ उसे अटेंडेंस पूरी न होने के चलते परेशान कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उनके बेटे के लिए कॉलेज ने एंबुलेंस तक की व्यवस्था नहीं की और उसे मोटरसाइकिल पर ही अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने अस्पताल पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब उनके बेटे को यहां भर्ती किया गया तो अस्पताल के डॉक्टर यहां से चले गए और पुलिसवालों ने उनके बेटे को बचाने के लिए उसकी छाती पर पंपिंग की.
वहीं, मृतक के पिता के आरोपों पर सीएमएस फिरोजाबाद एसएम गुप्ता ने कहा कि एक मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट आया था, हैंगिंग का केस था जिसको हमने MICU में भर्ती किया, डॉक्टरों ने उसको देखा, काफी मेहनत की लेकिन उसकी मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें:
Mainpuri Bypoll: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव का आज प्रचार हुआ खत्म, डिंपल यादव ने जनता से मांगे वोट