Muzaffarnagar MDA Actoin: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar ) जनपद स्थित विकास प्राधिकरण (Development Authority) ने शुक्रवार को अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की, जिसके तहत यहां पर दो अवैध बारातघर और एक इमारत को सील कर दिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध निर्माण (Illegal Construction) पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एमडीए (MDA) ने ये बड़ी कार्रवाई की है. 


अवैध निर्माण पर एमडीए की कार्रवाई
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 58 पर स्थित गुप्ता रिसॉर्ट के द्वारा 3000 वर्ग मीटर में बनाए जा रहे अवैध बारात घर को सीलिंग करने की कार्रवाई की है तो वहीं चरथावल रोड स्थित मोहम्मद अहसान द्वारा भी 4000 वर्ग मीटर में एक अवैध बारात घर का निर्माण कराया जा रहा था. इन दोनों पर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की. इसके अलावा एक अन्य इमारत को भी एमडीए के द्वारा सील कर दिया गया. 


UP News: बीजेपी के प्रदेश संगठन में जल्द होगा बदलाव, दो प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित इन अहम पदों पर होगी नियुक्ति


दो बारातघर और एक इमारत सील
इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा जो अवैध निर्माण था उसमें सीलिंग की कार्रवाई की गई है. माननीय मुख्यमंत्री जी की जो मंशा है कि अवैध निर्माण नहीं होगा, जो भी अवैध निर्माण है उसको सील किया जाएगा या फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. उसी के अनुरूप मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण भी लगातार एक्शन मोड में हैं. अवैध निर्माण पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. 


एमडीए के सचिव ने कहा कि अवैध निर्माण पर इस तरह की कार्रवाई प्राधिकरण के द्वारा समय-समय पर की जाती रहेगी. आज अभी तक 3 अवैध निर्माण की सीलिंग की गई है. इसके अलावा आगे कहीं भी अवैध निर्माण दिखेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: मैनपुरी से 2024 का लोकसभा चुनाव सकते हैं शिवपाल सिंह यादव, जानिए वजह