Meerut News: शादीशुदा बेटी के प्रेमी का पिता ने किया धड़ से सिर अलग, फिर खेत में गाड़ा, पुलिस को ऐसे मिला सुराग
Meerut Murder: यूपी के मेरठ में 27 सितंबर को दीपक त्यागी की सिरकटी लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार किया है.
Meerut Murder: यूपी के मेरठ (Meerut) में 27 सितंबर को हुए दीपक त्यागी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस (Police) ने इस मामले में मृतक की प्रेमिका के पिता फहमीद और एक अन्य आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया है. ये मामला यहां के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूर खेत में गाड़ा गया दीपक का सिर भी बरामद कर लिया है.
अवैध संबंधों से नाराज होकर की थी हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि मृतक दीपक के उसकी विवाहित बेटी के साथ अवैध संबंध थे. कुछ समय पहले उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद उसने अपनी बेटी को जमकर फटकार भी लगाई थी बावजूद इसके दोनों ने एक दूसरे से मिलना बंद नहीं किया. जिसके बाद उसने दीपक को ही मारने का प्लान बनाया. इस योजना में फहमीद ने गांव के रहने वाले आसिफ नाम के शख्स को भी शामिल किया. घटना वाले दिन दोनों ने दीपक को गांव के बाहर बुलाकर तलवार से उसका गला काट दिया. शव की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने दीपक के सिर को धड़ से अलग कर दिया और घटनास्थल से 5-6 खेत दूर ईख के एक खेत में गाड़ दिया.
27 सिंतबर को दीपक की सिर कटी लाश मिली थी
दरअसल, 27 सितंबर को खजूरी गांव के रहने वाले दीपक त्यागी की सिर कटी लाश गांव के बाहर ईख के खेत में बरामद हुई थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस की कई टीमें जेसीबी और अन्य तरीके से दीपक के सिर को तलाश करने की कोशिश में जुटी थी. इसकी दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक दीपक के गांव के रहने वाले फहमीद नट की 19 साल की विवाहित बेटी से अवैध संबंध थे. इसके बाद पुलिस ने फहमीद को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन कोई साक्ष्य नहीं होने की वजह से उसे छोड़ दिया गया.
आरोपियों की निशानदेही पर खेत से सिर बरामद
पुलिस को जांच के दौरान फहमीद के खिलाफ मजबूत साक्ष्य मिला जिसके बाद पुलिस ने उसे फिर से हिरासत में लिया और पूछताछ की. इस बार कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने सबकुछ उगल दिया. उसने बताया कि दीपक का सिर उन्होंने सीमेंट के कट्टे में बंद कर खेत में दबाया है. आरोपी की निशानदेही पर दीपक का सिर बरामद कर लिया गया है. हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में आरोपी की पत्नी और बेटी से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अगर इस हत्याकांड में उनका भी नाम सामने आता है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने की वजह से गांव में तनाव के हालात हैं जिसे देखते हुए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अब्दुल्ला आजम पर ईडी फिर कसेगी शिकंजा! जौहर यूनिवर्सिटी मामले में लिया ये अहम फैसला